Royal Enfield Guerrilla 450
रॉयल एनफील्ड भारत के अंदर सबसे पुरानी मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर में से एक है। इस कंपनी को ग्लोबल मार्किट में इनकी मोटरसाइकिल की रुग्गड़ परफॉरमेंस और डिज़ाइन के लिए बहुत पसंद किया जाता है। भारत के अंदर भी रॉयल एनफील्ड का बहुत बड़ा फैन बेस है। इस कंपनी की एक मोटरसाइकिल इस भारतीय मार्किट में बहुत लोकप्रिय है। ये बाइक अपने स्टाइलिश डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर और दमदार परफॉरमेंस के चलते सभी ग्राहकों और मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट दवारा पसद की जा रही है। इस मोटरसाइकिल का नाम रॉयल एनफील्ड Guerrilla 450 है। आइये जानते है की क्यों है ये बाइक इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

नई रॉयल एनफील्ड की Guerrilla 450 में आपको कन्वेंशनल मोटरसाइकिल एस्थेटिक से अलग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । ये बाइक ज्यादा एग्रेसिव और रुग्गड़ लुक के साथ आती है। इसमें आपको बीस्पोक ट्विन डाउनटियूब स्पिन फ्रेम देखने को मिल जाता है। ये फ्रेम स्टील का बना हुआ है जो इस बाइक में डियूराबिलिटी लाने के साथ साथ स्टाइल पे भी कोम्प्रोमाईज़ नहीं करता है। इस फ्रेम के चलते Guerrilla 450 में थोड़ा ज्यादा लम्बा व्हीलबेस देखने को मिल जाता है। ये लम्बा व्हीलबेस स्टेबिलिटी और राइडर कम्फर्ट को बढ़ाता है।
ये मोटरसाइकिल 43 mm के टेलीस्कोपिक ह्य्द्रोएलिस फ्रंट सस्पेंशन के साथ आती है। इसमें आपको 140 mm का लिंकेज टाइप मोनोशॉक रियर सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड की ये मोटरसाइकिल गोल LED हेडलाइट और क्लासिक फ्यूल टैंक डिज़ाइन के साथ आती है। इसमें आपको चौड़े प्रोफाइल वाले टियूबलेस टायर देखने को मिल जाते है। जो इस मोटरसाइकिल की गृप और कण्ट्रोल को बढ़ाते है। Guerrilla 450 में आपको TFT डिस्प्ले वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है।
दमदार परफॉरमेंस

नई रॉयल एनफील्ड Guerrilla 450 में को अर्बन कम्यूटिंग और ओपन रोड राइडिंग दोनों के लिए बनाया गया है। इस बाइक में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। Guerrilla 450 में रॉयल एनफील्ड ने 452 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल में लिया है। ये इंजन इस मोटरसाइकिल में 40.02 PS की पावर 8000 rpm पे और 40 Nm का पीक टार्क 5500 rpm पे पैदा करता है। इसके अलावा ये मोटरसाइकिल बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी भी अपने साथ लाती है। Guerrilla 450 में आपको 29.5 kmpl की माइलेज दी गई है। ये बाइक 185 किलोग्राम के कर्ब वजन के साथ आती है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन | 452 cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन |
पावर | 40.02 PS @ 8000 rpm |
टार्क | 40 Nm @ 5500 rpm |
माइलेज | 29.5 kmpl |
कर्ब वजन | 185 किलोग्राम |
क्या होगी कीमत
रॉयल एनफील्ड की नई Guerrilla 450 भारत के अंदर 450 cc के मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक बढ़िया विकल्प बनके सामने आती है। इस बाइक में आपको पावरफुल परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर का बढ़िया मेल देखने को मिल जाता है। रॉयल एनफील्ड भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर बाइक को कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आई है। रॉयल एनफील्ड Guerrilla 450 की कीमत मत्र ₹2.39 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो उसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.54 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
वेरिएंट | डाउनपेमेंट (₹) | EMI (₹) |
---|---|---|
Royal Enfield Guerrilla 450 Analogue | 47,850 | 5,133 |
Royal Enfield Guerrilla 450 Dash | 49,500 | 5,269 |
Royal Enfield Guerrilla 450 Flash | 50,850 | 5,383 |