नई Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक अब मिल सकती है किफायती डाउन पेमेंट पर

रॉयल एनफील्ड की नई Guerrilla 450

जब भी बात रुग्गड़ और रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल की आती है। तब रॉयल एनफील्ड कंपनी का नाम हमेशा ही याद आता है। रॉयल एनफील्ड एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये बाइक कंपनी भारत के अंदर अपनी मोटरसाइकिल की रुग्गदनेस और बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। इस वक्त भारतीय मार्किट में सभी मोटरसाइकिल एंथोसाइस्ट के बिच रॉयल एनफील्ड की Guerrilla 450 बहुत ही लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। आइये जानते है की क्यों है Guerrilla 450 भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Guerrilla 450 मोटरसाइकिल
Guerrilla 450 मोटरसाइकिल

नई रॉयल एनफील्ड Guerrilla 450 में आपको मॉडर्न रेट्रो एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड के विंटेज चार्म के साथ आती है। इस बाइक में आपको ट्यूबलर स्टील फ्रेम देखने को मिल जाता है। ये फ्रेम इस बाइक को हलका बनाने के साथ साथ एजिलिटी भी देता है। रॉयल एनफील्ड की ये बाइक में आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में मोनो शोक सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल एर्गोनॉमिक डिज़ाइन के साथ आती है।

इसमें आपको 780 mm की सीट हाइट देखने को मिल जाती है। इसके अलावा ये बाइक स्लीक टेअर ड्राप आकार के फ्यूल टैंक के साथ आती है। इसमें आपको गोल LED हेडलाइट और रेट्रो स्टाइल के LED इंडिकेटर देखने को मिल जाते है। Guerrilla 450 में आपको TFT कंसोल देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर दो आकर्षक रंगो की स्कीम में आती है। इस बाइक में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और USB पोर्ट जैसे फीचर देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

Guerrilla 450 मोटरसाइकिल
Guerrilla 450 मोटरसाइकिल

रॉयल एनफील्ड की नई Guerrilla 450 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 452 cc के इंजन के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 40.02 PS की पावर 8000 rpm पे और 40 Nm का पीक टार्क 5500 rpm पे देखने को मिल जाता है। ये पावरफुल मोटरसाइकिल 29.5 kmpl की बढ़िया माइलेज के साथ आती है। रॉयल एनफील्ड की इस मोटरसाइकिल में आपको 185 किलोग्राम का कर्ब वजन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल डबल डिस्क ब्रेक के साथ आती है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता452 cc
पावर40.02 PS @ 8000 rpm
पीक टार्क40 Nm @ 5500 rpm
माइलेज29.5 kmpl
कर्ब वजन185 किलोग्राम

क्या होगी कीमत

रॉयल एनफील्ड भारतीय मार्किट के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत ही किफायती और एग्रेसिव कीमत पे लांच करती आई है। इस कंपनी ने अपनी नई Guerrilla 450 के साथ भी ऐसा ही किया है। ये बाइक की कीमत भारत में मत्र ₹2.39 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.54 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी इस बाइक के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)मासिक EMI (₹)
रॉयल एनफील्ड Guerrilla 450 Analogue₹2,39,000₹50,000₹3,976
रॉयल एनफील्ड Guerrilla 450 Dash₹2,49,000₹50,000₹4,188
रॉयल एनफील्ड Guerrilla 450 Flash₹2,54,000₹50,000₹4,293

Leave a Comment