Royal Enfield की नई Guerrilla 450 बाइक की आ गे अक्सेसरीज़ लिस्ट, जानिए सबकी कीमत

रॉयल एनफील्ड Guerrilla 450 मोटरसाइकिल

रॉयल एनफील्ड भारत के अंदर एक बहुत ही लोकप्रिय भारतीय मोटरसाइकिल ब्रांड है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी रेट्रो स्टाइल मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी का एक बहुत ही बड़ा लॉयल फैन बेस है। रॉयल एनफील्ड ने अभी हाल ही में भारतीय मार्किट के अंदर अपनी नई Guerrilla 450 मोटरसाइकिल को लांच किया है। अगर आप भी इस को लेना चाहते है, और इसमें कुछ कस्टमईजेशन कराना चाहते है, तो आइये जानते है की आपके पास क्या क्या विकल्प है।

राइडर कम्फर्ट

Guerrilla 450
Guerrilla 450

रॉयल एनफील्ड ने अपने ग्राहकों को इस बाइक के लिए तीन प्रकार के सीटिंग का विक्लप दिया है। इस बाइक में आपको स्टैण्डर्ड फैक्ट्री फिटेड सीट में कम्फर्ट की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है, लेकिन फिर भी अगर आप को और भी ज्यादा आरामदायक सीट चाहिए। तो आप दो ऑप्शनल सीट विकल्प में से कोई सी भी सीट का चयन कर सकते है। Urban seat में आपको फ्लटर, रिब्बड डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की सोलो राइडर के लिए बढ़िया है। वही बेंच सीट स्लिम और ऊँची है। बेंच सीट का प्रयोग करने से बाइक की सीट हाइट 22 mm तक बढ़ जाती है। इन दोनों ही सीट की कीमत मत्र ₹4,950 रुपए राखी गई है।

प्रोटेक्टिव गियर

3 6

इस बाइक में आपको प्रोटेक्शन बढ़ाने के लिए तीन चीज़ो के विकल्प देखने को मिल जाता है। अपनी बाइक के इंजन को स्क्रैप और बम्प्स से बचने के लिए आपको स्टील इंजन गार्ड की एक्सेसरी देखने को मिल जाती है, जो की दो प्राकर की आती है : कॉम्पैक्ट वर्शन जिसकी कीमत मत्र ₹3,750 रुपए है और बड़ा वर्शन जिसकी कीमत मत्र ₹4,750 रुपए है। इस बाइक में आपको रेडियेटर गॉर्ड और सम्प गॉर्ड की एक्सेसरी भी देखने को मिल जाती है।

जहा पे एल्युमीनियम रेडियेटर गार्ड की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,950 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। वही एल्युमीनियम सम्प गॉर्ड की कीमत मत्र ₹3,450 रुपए राखी है। यह सम्प गॉर्ड दो रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाता है : ब्लैक और स्लिवर। इसके अलावा इस कार में आपको एक एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन के लिए हेडलैंप ग्रिल भी देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको स्टील की हेडलैंप ग्रिल दी गई है, जो की काले रंग की आती है। इस हेडलैंप ग्रिल की कीमत मत्र ₹1,950 रुपए राखी गई है।

एस्थेटिक और फंक्शनल टच

इस बाइक में आपो एक्सेसरी के तौर पे टिंटेड फ्लाई स्क्रीन का विकल्प भी देखने को मिल जाता है। इस टिंटेड फ्लाई स्क्रीन की कीमत मत्र ₹2,650 रुपए राखी गई है। इस बाइक में बार एन्ड मिरर माउंट की एक्सेसरी भी देखने को मिल जाती है। इस बार एन्ड मिरर माउंट की कीमत मत्र ₹650 रुपए राखी गई है। अगर आपको आयल फिलर कैप में भी कस्टमईजेशन चाहिए तो इस बाइक के लिए आपको एलुमिनियम आयल फिलर कैप की एक्सेसरी भी देखने को मिल जाती है, जिसकी कीमत मत्र ₹1050 रुपए है।

यह भी देखिए: अब Nissan अपनी नई SUV के साथ बदल देगा भारत के लोगों की पसंद, कीमत जान चौंक जाएंगे आप

Leave a Comment