नई पावरफुल Royal Enfield Continental GT650 मिलेगी अब इतने आसान EMI प्लान पर

रॉयल एनफील्ड की कॉन्टिनेंटल GT 650

रॉयल एनफील्ड एक जानी मानी भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी दुनिया भर के अंदर अपनी रुग्गड़ परफॉरमेंस और रेट्रो डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिल के लिए जाने जाती है। भारतीय मार्किट में इस वक्त रॉयल एनफील्ड की कॉन्टिनेंटल GT 650 बहुत ही लोकप्रिय है। इस मोटरसाइकिल को इसकी दमदार परफॉरमेंस और स्टाइलिश डिज़ाइन के चलते इतना पसंद किया जा रहा है। आइये जानते है की क्यों है ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

कॉन्टिनेंटल GT 650
कॉन्टिनेंटल GT 650

नई रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 में आपको कैफ़े रेसर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल रेट्रो एलेगणसे और मॉडर्न इंजीनियरिंग के मेल को दर्शाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको मस्कुलर बॉडी देखने को मिल जाती है। कॉन्टिनेंटल GT 650 में आपको विंटेज अपील देने वाला आकर्षक फ्यूल टैंक दिया गया है। ये फ्यूल टैंक न केवल डिज़ाइन को उभरता है बल्कि एयरोडायनामिक भी बेहतर कर परफॉरमेंस बढ़ाता है।

रॉयल एनफील्ड ने अपनी इस मोटरसाइकिल के अंदर क्लिप ऑन हैंडलबार दिए हुए है। इन हैंडल बार के मदद से राइडर को स्पोर्टी राइडिंग पोस्चर दिया गया है। इस बाइक के एग्रेसिव राइडिंग पोजीशन के कारण ही ये मोटरसाइकिल हर किसी के लिए लम्बे सफर में इस्तेमाल के लिए नहीं है। रॉयल एनफील्ड ने अपनी कॉन्टिनेंटल GT 650 में रियर सेट फुटपेग दिए है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको LED हेडलाइट, टेल लाइट और DRLS देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

कॉन्टिनेंटल GT 650
कॉन्टिनेंटल GT 650

नई रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 647.95 cc का पावरफुल एयर कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिल जाता है। ये दमदार इंजन इस मोटरसाइकिल में 47.4 PS की पावर 7250 rpm पे और 52.3 Nm का पीक टार्क 5250 rpm पे पैदा करता है। इस मोटरसाइकिल में आपको 160 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। कॉन्टिनेंटल GT 650 में आपको 27 kmpl की शानदार माइलेज भी दी गई है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता647.95 cc (एयर कूल्ड पैरेलल ट्विन)
पावर47.4 PS @ 7250 rpm
टॉर्क52.3 Nm @ 5250 rpm
टॉप स्पीड160 kmph
फ्यूल एफिशिएंसी27 kmpl

क्या है कीमत

रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 भारत के अंदर अपने सेगमेंट में एक बढ़िया मोटरसाइकिल के रूप में सामने आती है। ये बाइक कैफ़े रेसर डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर और दमदार परफॉरमेंस के कॉम्बिनेशन को साथ लाती है। इस मोटरसाइकिल को रॉयल एनफील्ड ने भारत के अंदर बहुत ही कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT 650 की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹3.19 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो की इसके टॉप वैरिएंट मत्र ₹3.45 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंट (20%)EMI
Royal Enfield Continental GT 650 British Racing Green₹3,19,000₹63,800₹7,035
Royal Enfield Continental GT 650 Rocker Red₹3,19,000₹63,800₹7,035
Royal Enfield Continental GT 650 DUX Deluxe₹3,29,000₹65,800₹7,211
Royal Enfield Continental GT 650 Slipstream Blue₹3,39,000₹67,800₹7,386
Royal Enfield Continental GT 650 Apex Grey₹3,39,000₹67,800₹7,386
Royal Enfield Continental GT 650 Mr Clean₹3,45,000₹69,000₹7,522

Leave a Comment