Royal Enfield Classic 350 बाइक आप भी खरीद सकते हैं अब आसानी EMI प्लान पर

रॉयल एनफील्ड की नई क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 एक जानी मानी भारतीय मोटरसाइकिल है। यह बाइक असल में रुग्गड़ इंडिवीडुअलिस्म और टाइम लेस्स डिज़ाइन का कॉम्बिनेशन है। इस बाइक को रॉयल एनफील्ड कंपनी दवारा बनाया गया है। यह कंपनी 1891 से ही भारत के अंदर अपनी मोटरसाइकिलो को बेचीं आरही है। क्लासिक 350 में आपको एक्सप्लोरेशन और एडवेंचर का एहसास होता है। यह बाइक भारतीय ग्राहकों के बिच एक बहुत ही लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। आइये जानते है की क्यों है यह बाइक इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350
क्लासिक 350

क्लासिक 350 के डिज़ाइन में आपको रेट्रो चार्म और मॉडर्न फंक्शनलिटी का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको आइकोनिक टेयरड्रॉप फ्यूल टैंक, सिंगल सीट और गोल हेडलैंप देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको क्रोम के एक्सेंट भी देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक में एलेगणसे और सोफिस्टिकेशन का टच देते है । इस बाइक में आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, जो की स्पीडोमीटर और फ्यूल गेज के साथ आता है। इस बाइक में आपको नए LED टर्न सिग्नल इंडिकेटर भी देखने को मिल जाता है।

मॉडर्न फीचर

नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में आपको ओल्ड वर्ल्ड चार्म नए मॉडर्न फीचर के कॉम्बिनेशन के साथ देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको अब पहले से भी ज्यादा आरामदायक और कनविनिएंट राइडिंग अनुभव देखने को मिल जाते है। इस कार में आपको फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की कार्बोरेटर की जगह पे दिया गया है। इस कार में आपको सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, जो की एनालॉग स्पीडोमीटर और डिजिटल ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और फ्यूल गेज के साथ आता है।

दमदार परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड की नई क्लासिक 350 में आपको 349 cc का सिंगल सिलिंडर एयर आयल कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 20 hp की पावर और 27 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको लीनियर पावर डिलीवरी देखने को मिल जाती है। यह बाइक आरामदायक क्रुइसिंग स्पीड के साथ आती है। यह बाइक फ्रंट और रियर दोनों में ही डिस्क ब्रेक के साथ आती है। इस बाइक में आपको एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है। यह बाइक 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है।

प्रकारविशेषताएँ
इंजन349 cc, एकल सिलेंडर, एयर आयल कूल्ड
पावर20 hp
टॉर्क27 Nm
पावर डिलीवरीलीनियर
ब्रेकफ्रंट और रियर डिस्क
फ्यूल टैंक क्षमता13 लीटर

किफायती कीमत

रॉयल एनफील्ड भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक बाइक को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने इस बार भी अपनी नई RE क्लासिक 350 को भारतीय मार्किट में बहुत ही ज्यादा आकर्षक कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.93 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.24 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटकीमत (औसत एक्स-शोरूम)डाउनपेमेंट (25%)EMI (प्रति माह)
Classic 350 Redditch – Single Channel ABS₹ 1,93,080₹ 48,270₹ 4,071
Classic 350 Halcyon – Single Channel ABS₹ 1,95,919₹ 48,980₹ 4,135
Classic 350 Halcyon – Dual Channel ABS₹ 2,01,984₹ 50,496₹ 4,273
Classic 350 Classic Signals – Dual Channel ABS₹ 2,13,852₹ 53,463₹ 4,512
Classic 350 Classic Dark – Dual Channel ABS₹ 2,20,991₹ 55,248₹ 4,667
Classic 350 Classic Chrome – Dual Channel ABS₹ 2,24,755₹ 56,189₹ 4,735

यह भी देखिए: अब Bajaj की नई CNG बाइक को आप भी खरीद सकते हैं आसान EMI प्लान पर

Leave a Comment