भारत का सबसे लक्ज़री इलेक्ट्रिक स्कूटर अब आपको मिलेगा इतनी किफायती कीमत पर

रिवर Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। इस वक्त भारत के अंदर आपको अनेक इलेक्ट्रिक व्हीकल के विक्लप देखने को मिल जाते है। अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है, जो की बढ़िया परफॉरमेंस, स्टाइलिश लुक और मॉडर्न फीचर के कॉम्बिनेशन के साथ आये, तो आपके लिए रिवर Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। रिवर EV असल में बेंगलुरु से शुरू किया गया एक भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप है।

आकर्षक डिज़ाइन

रिवर Indie
रिवर Indie

रिवर Indie में आपको अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर को मार्किट में मजूद अन्य सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों से अलग दिखता है। इस स्कूटर में आपको रेट्रो प्रेरित लाइन देखने को मिल जाती है, जो की मॉडर्न एलिमेंट के साथ मिलके इस स्कूटर को विसुआलय अपीलिंग और अनकन्वेंशनल बॉडी देती है। इस स्कूटर में आपको बड़े फुटप्रिंट और अपराइट राइडिंग पोस्चर देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर को रोड पे कमांडिंग प्रजेंस देता है।

मॉडर्न फीचर

रिवर Indie की इलेक्ट्रिक स्कूटर में राइडर के कम्फर्ट और कन्वेनैंस दोनों का ही ख्याल रखा गया है। इस स्कूटर में आपको ऐसे कई फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस कार में राइडर के कम्फर्ट को बढ़ाते है। इस कार में आपको 43 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज देखने को मिल जाती है। इस अंडर सीट स्टोरेज में आप बड़े ही आराम से एक फुल साइज हेलमेट को स्टोर कर सकते है। इस स्कूटर में पको ग्लोव बॉक्स भी देखने को भी जाता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको USB चार्जिंग पोर्ट की सुविधा भी दी गई है।

दमदार परफॉरमेंस

रिवर Indie
रिवर Indie

रिवर Indie में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस स्कूटर में आपको परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर (PMSM) देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस स्कूटर में 6.7 kw की पीक पावर और 26 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। यह स्कूटर मत्र 3.9 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 90 kmph की राखी गई है। यह स्कूटर एक फुल चार्ज में 120 Km की रेंज बड़े ही आराम से देदेती है ।

विशेषताविवरण
मोटर प्रकारपरमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर (PMSM)
पीक पावर6.7 kW
पीक टार्क26 Nm
त्वरण (0 से 40 kmph)3.9 सेकंड
टॉप स्पीड90 kmph
रेंज (फुल चार्ज में)120Km

किफायती कीमत

रिवर Indie भारत के अंदर एक लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर को इसकी परफॉरमेंस, डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। रिवर EV ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्किट के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कम्पैटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.38 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

डाउन पेमेंट (₹)लोन राशि (₹)EMI (₹)
20,0001,18,0003,796
30,0001,08,0003,474
40,00098,0003,151
50,00088,0002,829
60,00078,0002,506
70,00068,0002,184
80,00058,0001,861

यह भी देखिए: Xiaomi अब जल्द ही लांच करेगी भारतीय मार्किट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार

Leave a Comment