अब लम्बी रेंज और सबसे ज्यादा फीचर के साथ मिलेगी नई River Indie इ-स्कूटर, जानिए कीमत

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर

River भारत के अंदर एक नया और प्रोमिसिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप है। ये कंपनी बेंगलुरु से शुरू की गई है। इस कंपनी की शुरुवात अरविंद मणि और विपिन जॉर्ज ने करि है। इस कंपनी का मुख्य लक्ष्य ऐसे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सलूशन बनाने का है जो न केवल आकर्षक स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आये लेकिन साथ ही ग्राहकों की मॉडर्न लाइफस्टाइल को बेहतर बनने में मदद करे। अपने इसी लक्ष्य के साथ River कंपनी ने भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में अपनी पहेली इलेक्ट्रिक स्कूटर River Indie को लांच किया है।

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर असल में इस कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर को भारत के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की SUV भी कहा गया है। ये स्कूटर अर्बन कम्यूटर को ध्यान में रख के बनाई गई है। River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टाइल और परफॉरमेंस के साथ प्रक्टिकलिटी पे भी बहुत ध्यान देती है। अगर आप भी अपने लिए एक मॉडर्न और बोल्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है। तो River Indie आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये स्कूटर भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

River Indie
River Indie

River कंपनी की Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको क्विर्की लेकिन यूटिलिटीरियन डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये आकर्षक डिज़ाइन इस स्कूटर को मार्किट में मजूद सभी अन्य कॉम्पिटिटर से अलग बनता है। ये स्कूटर हाई क्वालिटी कॉम्पोनेन्ट का इस्तेमाल करती है जिसके कारण इसमें आपको न केवल बढ़िया विसुअल अपील बल्कि डियूराबिलिटी भी देखने को मिल जाती है। River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में ट्विन पोड LED हेडलाइट का इस्तेमाल किया गया है। ये स्कूटर चौड़ी बॉडी और लौ फ्लोरबोर्ड के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको आरामदायक और स्पेसियस सीट देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

River Indie
River Indie

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मॉडर्न डिज़ाइन और फीचर के साथ अच्छी परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 6.7 Kw की पीक पावर वाली मिड ड्राइव PMSM इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। River Indie में आपको 120 Km की शानदार रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। ये बढ़िया रेंज इस स्कूटर में 4 kwh की लिथियम आयन बैटरी के कारण देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर को आप 0 से 80% तक पूरा चार्ज मत्र 5 घंटे में कर सकते है।

विशेषताविवरण
पावर6.7 kW
मोटर प्रकारमिड ड्राइव PMSM इलेक्ट्रिक मोटर
रेंज120 km
बैटरी क्षमता4 kWh लिथियम आयन बैटरी
चार्जिंग समय0 से 80% तक 5 घंटे

क्या है कीमत

River अभी भारत के अंदर एक नई इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारत के अंदर अपना मार्किट शेयर बढ़ाने के लिए और ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अपनी स्कूटर को बहुत ही किफायती कीमत पे लांच की है। River Indie भारत में बहुत कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर की कीमत मत्र ₹1,38,000 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इसके अलावा River कंपनी ने इस स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

डाउनपेमेंट (रुपये)EMI (रुपये)
20,0004,150
30,0003,950
40,0003,750
50,0003,550
60,0003,350

Leave a Comment