रिवोल्ट RV400
रिवोल्ट RV400 न केवल एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, बल्कि यह बाइक खुद में ही एक रेवोलुशन है। इस बाइक को रिवोल्ट मोटर नमक कंपनी दवारा लांच किया गया है। रिवोल्ट मोटर का मुख्य लक्ष्य इनोवेटिव इलेक्ट्रिक व्हीकल को बनाने का है। RV400 असल में भारत के अंदर पहेली AI वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको आकर्षक डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर और अच्छी परफॉरमेंस का मेल देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की क्यों है यह बाइक इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

रिवोल्ट की RV400 में आपको स्पोर्टी, स्टाइलिश और एग्रेसिव स्ट्रीट नेकेड मोटरसाइकिल डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको शार्प लाइन, मस्कुलर स्टान्स और रैस्ड हैंडलबार देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक को और भी ज्यादा पावरफुल और डायनामिक लुक देते है। इस बाइक को भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में निकला गया है, जैसे की कॉस्मिक ब्लैक, स्टील्थ ब्लैक, इंडिया ब्लू, मिस्ट ग्रे, एक्लिप्स रेड और लाइटिंग येलो।
इस बाइक में आपको आरामदायक अपराइट राइडिंग पोजीशन देखने को मिल जाती है, जो की अडजस्टेबले फुटपेग के साथ आती है। इस बाइक में आपको ऐसे कई फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक में कन्वेनैंस और कनेक्टिविटी को बढ़ाते है। इस बाइक में पको AI इनेबल सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की रिमोट डायग्नोस्टिक, जियो फेंसिंग और थेफ़्ट अलर्ट जैसे फीचर देता है। इस बाइक में आपको बैटरी की हेल्थ, राइड स्टेटिस्टिक जैसी जानकारी मोबाइल ऐप पे देखने को मिल जाती है।
दमदार परफॉरमेंस

रिवोल्ट RV400 में आपको 3.24 Kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है , जो की 150 km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देदेती है। इस बाइक को रोज़ कम्यूट और शार्ट वीकेंड गेटअवे के लिए बनाया गया है । इस बाइक में आपको 3 kw की पीक पावर देखने को मिल जाती है, जो की इस बाइक को सिटी राइडिंग के लिए बढ़िया बनती है। इसके अलावा इस बाइक में आपको 85 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है, जो की इलेक्ट्रानिकली लिमिटेड की गई है । इस बाइक में आपको कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (CBS) भी देखने को मिल जाता है, जो की ब्रैकिंग पावर को बढ़ाता है।
विशेषता | रिवोल्ट RV400 |
---|---|
बैटरी | 3.24 KWh लिथियम आयन |
रेंज | 150 km सिंगल चार्ज पर |
पीक पावर | 3 kW |
टॉप स्पीड | 85 kmph (इलेक्ट्रानिकली लिमिटेड) |
उपयोग | रोज़ कम्यूट और शार्ट वीकेंड गेटअवे के लिए |
CBS | हाँ |
किफायती कीमत
रिवोल्ट मोटर भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी सभी टू व्हीलर को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। रिवोल्ट कंपनी की RV400 मोटरसाइकिल भारत के अंदर आपको तीन आकर्षक वैरिएंट में देखने को मिल जाती है : RV400, RV400 BRZ और RV400 लिमिटेड एडिशन। इस बाइक को रिवोल्ट मोटर ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,42,939 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,54,939 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
विशेषता | Revolt RV400 STD | Revolt RV400 Cricket Special Edition (India Blue) | Revolt RV400 Stealth Black Limited Edition |
---|---|---|---|
कीमत | Rs.1,33,750 | Rs.1,33,750 | Rs.1,38,750 |
डाउन पेमेंट | Rs.33,437 | Rs.33,437 | Rs.34,687 |
EMI (9% p.a, 3 yrs) | Rs.3,811 | Rs.3,811 | Rs.3,946 |
यह भी देखिए: 150Km रेंज वाला सबसे एडवांस स्कूटर आप खरीद सकते हैं मात्र ₹3,000 की किस्तों पर