Revolt RV400 है भारत की सबसे आधुनिक व सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए कीमत

रिवोल्ट RV400

रिवोल्ट मोटर एक जानी मानी और लीडिंग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारत के अंदर इनकी किफायती और पावरफुल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सलूशन के लिए पसंद की जाती है । भारतीय इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मार्किट में इस वक्त रिवोल्ट मोटर की RV400 इलेक्ट्रिक बाइक बहुत ही चर्चा में है। इस मोटरसाइकिल को सभी एंथोसिएस्ट और ग्राहक इसके आकर्षक डिज़ाइन, दमदार परफॉरमेंस और रेंज के लिए पसंद कर रहे है। आइये जानते है की क्यों है RV400 भारत में इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

रिवोल्ट RV400
रिवोल्ट RV400

नई रिवोल्ट RV400 में आपको मॉडर्न एस्थेटिक और फंक्शनलिटी का ब्लेंड देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल स्टाइल और कम्फर्ट के कॉम्बिनेशन के साथ आती है। इस बाइक में आपको स्लीक बॉडी देखने को मिल जाती है। ये बाइक स्मूथ कर्व और स्पोर्टी स्टान्स के साथ आती है। इस कार में आपको फुल LED हेडलाइट और टेल लाइट देखने को मिल जाती है। ये LED लाइटिंग सिस्टम इस मोटरसाइकिल में विजिबिलिटी देने के साथ साथ सेफ्टी को भी बढ़ाता है।

रिवोल्ट की RV400 में आपको अपराइट सीटिंग पोजीशन दी गई है। ये पोजीशन इस मोटरसाइकिल को लम्बे सफर के लिए एक आरामदायक विकल्प बनती है। इस मोटरसाइकिल को रिवोल्ट मोटर ने स्टर्डी चेसी पे बनाया है। ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एलाय व्हील और टियूबलेस टायर के साथ आती है। रिवोल्ट कंपनी ने अपनी यह बाइक को अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है। इस बाइक में आपको तीन राइडिंग मोड : इको, नार्मल और स्पोर्ट देखने को मिल जाते है। इसके अलावा ये मोटरसाइकिल AI इनेबल कनेक्टिविटी के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

रिवोल्ट RV400
रिवोल्ट RV400

रिवोल्ट RV400 में आपको पावर व् परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 3 kw की पीक पावर वाली मिड ड्राइव मोटर का इस्तेमाल करती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 170 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। रिवोल्ट मोटर की ये मोटरसाइकिल 3.24 kwh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल करती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 150 km की रेंज इको मोड में देखने को मिल जाती है। RV400 में आपको 85 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
पावर3 kW (मिड ड्राइव मोटर)
पीक टार्क170 Nm
बैटरी3.24 kWh लिथियम आयन
रेंज (इको मोड)150 km
टॉप स्पीड85 kmph

क्या है कीमत

रिवोल्ट RV 400 भारत में एक आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको पावर और रेंज की कोई भी कमी नहीं मिलती है। साथ ही ये इलेक्ट्रिक बाइक आकर्षक डिज़ाइन और बढ़िया फीचर के साथ आती है। रिवोल्ट मोटर ने अपनी इस शानदार इलेक्ट्रिक बाइक को भारत के अंदर बहुत ही किफायती कीमत पे लांच किया है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत में मत्र ₹1.34 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1.39 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

रिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
Revolt RV400 STD1,33,75026,7504,458
Revolt RV400 Cricket Special Edition (India Blue)1,33,75026,7504,458
Revolt RV400 Stealth Black Limited Edition1,38,75031,7504,742

Leave a Comment