रिवोल्ट RV1 मोटरसाइकिल
रिवोल्ट मोटर एक भारतीय स्टार्टअप है। ये कंपनी असल में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सलूशन पे काम करती है। भारत के अंदर इस कंपनी की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को बहुत पसंद किया जाता है। भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में इस वक्त इलेक्ट्रिक बाइक का सेगमेंट बहुत तेज़ी से प्रगति कर रहा है। कई ग्राहक अब इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की ओर पलायन कर रहे है। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की बढ़ती डिमांड के पीछे कई कारण है जैसे इनको चलने की लागत बहुत कम होती है साथ ही इन मोटरसाइकिल को मेन्टेन करना भी सरल होता है।
इस वक्त भारत के अंदर रिवोल्ट कंपनी ने अपनी एक नई इलेक्ट्रिक बाइक को लांच किया है। रिवोल्ट मोटर की इस नई मोटरसाइकिल का नाम RV1 रखा गया है। ये बाइक असल में अफ्फोर्डेबिलिटी, एफ्फीसिएन्सी और मॉडर्न टेक्नोलॉजी को साथ लाती है। अगर आप भी भारतीय मार्किट में स वक्त अपने लिए एक नई, किफायती और पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक तलाश कर रहे है । तो आपके लिए रिवोल्ट मोटर की नई RV1 एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

रिवोल्ट RV1 में आपको स्लीक और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये बाइक अर्बन कम्यूटिंग के लिए बनाई गई है। इस बाइक में आपको मॉडर्न एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल गोल LED हेडलैंप, प्लास्टिक फायरिंग और सिंगल पीस सीट के साथ आती है। जिस कारण इस मोटरसाइकिल में आपको कम्फर्ट के साथ साथ विसुअल अपील भी बढ़िया देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल 250 किलोग्राम तक का पेलोड सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें आपको 180 mm की ऊँची ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाती है।
दमदार परफॉरमेंस

रिवोल्ट की नई RV1 मोटरसाइकिल असल में अर्बन राइडर के की एफिशिएंसी और पावर डिमांड को पूरा करती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 70 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। रिवोल्ट RV1 2.8 kw की मिड ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करती है। इसके अलावा इस कार में आपको 2.2 Kwh की लिथियम आयन बैटरी भी दी गई है। ये बैटरी इस स्कूटर में 100 km की शानदार रेंज देदेती है। RV1 को आप मत्र 2.15 घंटे में 0 से 80% तक पूरा चार्ज कर सकते है। इस बाइक का कर्ब वजन मत्र 108 किलोग्राम है।
विशेषताएँ | विवरण |
---|---|
टॉप स्पीड | 70 kmph |
मोटर | 2.8 kW मिड ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर |
बैटरी | 2.2 kWh लिथियम आयन बैटरी |
अधिकतम रेंज | 100-160km |
चार्जिंग समय (0% से 80% तक) | 2.15 घंटे |
कर्ब वजन | 108 किलोग्राम |
क्या है कीमत
रिवोल्ट मोटर भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक टू व्हीलर को बहुत ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। रिवोल्ट कंपनी ने अपनी नई RV1 मोटरसाइकिल के साथ भी ऐसा ही किया है। ये बाइक बहुत कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। RV1 की कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹84,990 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹99,990 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा रिवोल्ट मोटर ने इस बाइक के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है। जिसके कारण इसको खरीदना अब और भी ज्यादा सरल हो जाता है।
वेरिएंट | एक्स-शोरूम कीमत | डाउनपेमेंट (10%) | EMI |
---|---|---|---|
Revolt RV1 STD | ₹84,990 | ₹8,499 | ₹1,606 |
Revolt RV1 Plus | ₹99,990 | ₹9,999 | ₹1,890 |