बढ़िया मौका! अब आप भी खरीद सकते हैं मात्र ₹6 लाख की कीमत पर 7-सीटर गाडी

रीनॉल्ट Triber

रीनॉल्ट एक जानी मानी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी ने भारतीय मार्किट के अंदर अपनी शुरुवात 2005 से करि थी। इस कंपनी का 120 साल से भी पुराना इतिहास रहा है। यह कंपनी ग्लोबली रिलाएबल और स्टाइलिश गाड़िया बनाने के लिए जानी जाती है। भारतक इ अंदर इस कंपनी ने 2019 में अपनी Triber को लांच किया था। Triber असल में रीनॉल्ट के इनोवेशन और डिज़ाइन के प्रति कमिटमेंट को दर्शाती है। आइये जानते है की क्यों है Triber इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

रीनॉल्ट Triber
रीनॉल्ट Triber

नई रीनॉल्ट Triber में आपको बोल्ड और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को किसी भी अन्य कन्वेंशनल MPVs से अलग बनता है। इस कार में आपको फ्रंट में स्टाइलिश ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की रीनॉल्ट के लोगो के साथ आती है। इस कार में मॉडर्न प्रोजेक्टर हेडलैंप और LED DRLs देखने को मिल जाते है। यह कार स्कूलपतेड़ बोनट और मजबूत क्रीज़ के साथ आती है। यह स्कूलपतेड़ बोनट और क्रीज़ इस कार को मुस्कुलरिटी का टच देती है।

मॉडर्न फीचर

नई Triber में आपको ऐसे कई फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस कार में कम्फर्ट और कन्वेनैंस को बढ़ाते है। इस कार में आपको मॉडर्न डैशबोर्ड देखने को मिल जाता है, जो की 7 इंच के टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। इस कार में आपको एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। यह कार डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। इस कार में आपको हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है। इसके अलावा इस कार में आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, क्रूज कण्ट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

रीनॉल्ट Triber
रीनॉल्ट Triber

रीनॉल्ट की नई Triber में आपको 1 लीटर का तीन सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस कार में 72 hp की पावर और 96 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । इस कार में आपको सिटी ड्राइविंग और छोटे हाईवे कम्यूट के लिए प्रयाप्त पावर और टॉर्क देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन और 5 स्पीड का आटोमेटिक मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 140 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाती है।

प्रकारविशेषताएँ
इंजन1 लीटर, तीन सिलिंडर पेट्रोल
पावर72 hp
पीक टार्क96 Nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल, 5 स्पीड आटोमेटिक मैन्युअल
स्पीड140 kmph

किफायती कीमत

रीनॉल्ट Triber भारत के अंदर एक बहुत ही कमपेल्लिंग विकल्प के रूप में सामने आती है । इस कार में आपको मॉडर्न फीचर, स्टाइलिश डिज़ाइन और अच्छी परफॉरमेंस का सही मिश्रण देखने को मिल जाता है। यह कार को रीनॉल्ट कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹6 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹8.98 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (25%)EMI (प्रति माह) (₹)
Triber RXE6 लाख₹1,50,000₹12,800
Triber RXL6.80 लाख₹1,70,000₹14,560
Triber RXT7.61 लाख₹1,90,250₹16,270
Triber RXT EASY-R AMT8.12 लाख₹2,03,000₹17,370
Triber RXZ8.22 लाख₹2,05,500₹17,540
Triber RXZ Dual Tone8.46 लाख₹2,11,500₹18,030
Triber RXZ EASY-R AMT8.74 लाख₹2,18,500₹18,670
Triber RXZ EASY-R AMT Dual Tone8.97 लाख₹2,24,250₹19,180

यह भी देखिए: नई Tata Curvv को टक्कर देने अब Citroen भी लांच करेगी अपनी नई कूप SUV

Leave a Comment