Royal Enfield Meteor 350 को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Royal Enfield Meteor 350

रॉयल एनफील्ड एक लीजेंडरी मोटरसाइकिल है, जो की 120 साल के सुनहरे इतिहास के साथ आती है। इस कंपनी ने भारतीय मार्किट के अंदर 2021 में अपनी Meteor 350 को पहेली बार लांच किया था। अपने लांच से ही इस बाइक ने भारतीय मार्किट में बहुत ही लोकप्रियता हसली कर ली थी, इस बाइक की लोकप्रियता को देख रॉयल एनफील्ड ने भी अपनी इस बाइक को समय समय पे नए अपडेट और अपग्रेड दिए है। आइये जानते है की क्यों है नई रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Meteor 350
Meteor 350

रॉयल एनफील्ड Meteor 350 में आपको क्लासिक क्रूजर बॉडी देखने को मिल जाती है, जो की टेअरड्राप आकार के फ्यूल टैंक और आरामदायक राइडिंग पोस्चर के साथ आती है। इस बाइक में आपको क्रोम के एक्सेंट भी देखने को मिल जाते है। इस बाइक में आपको गोल हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की रॉयल एनफील्ड के हेरिटेज को दर्शाते है। इस बाइक में आपको तीन आकर्षक वैरिएंट देखने को मिल जाते है : स्टेलर, सुपरनोवा और एस्ट्रल।

मॉडर्न फीचर

रॉयल एनफील्ड की नई Meteor 350 एक मोटरसाइकिल क्रूजर मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको आधुनिक फीचर की कमी देखने को नहीं मिलती है। इस बाइक में आपको सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, ओडोमीटर, फ्यूल गेज और गियर पोजीशन जैसी जानकारी देता है। इस बाइक में आपको अनोखा ट्रिप्पेर नेविगेशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको सेफ्टी के लिए ड्यूल चैनल ABS भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

Meteor 350
Meteor 350

नई रॉयल एनफील्ड Meteor 350 में आपको नया 349 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको BS6 कंप्लेंट मोटर देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 20.2 bhp की पावर 6100 rpm पे और 27 Nm का पीक टार्क 4000 rpm पे पैदा होता देखने को मिल जायेगा। इस बाइक में आपको पांच स्पीड का गियरबॉक्स भी दिया गया है। यह बाइक क्रुइसिंग और सिटी ड्राइविंग के लिए बनाई गई है। इस बाइक में आपको रोज़ के कम्यूट के लिए प्रयाप्त पावर देखने को मिल जाती है।

प्रकारविशेषताएँ
इंजन349 cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड
पावर20.2 bhp @ 6100 rpm
पीक टार्क27 Nm @ 4000 rpm
गियरबॉक्सपांच स्पीड

किफायती कीमत

नई रॉयल एनफील्ड की Meteor 350, अपने 350 cc सेगमेंट में एक बहुत ही आकर्षक मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको पावर, परफॉरमेंस और स्टाइल का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। रॉयल एनफील्ड एक भारतीय कंपनी है, और हमेशा से ही अपनी हर एक बाइक को भारतीय ग्राहकों के लिए बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई रॉयल एंफीएलफ meteor 350 को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2,05,528 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

वेरिएंटकीमत (औसत एक्स-शोरूम)डाउनपेमेंट (25%)EMI (प्रति माह)
Meteor 350 Fireball₹ 2,05,528₹ 51,382₹ 4,337
Meteor 350 Stellar₹ 2,15,815₹ 53,954₹ 4,552
Meteor 350 Aurora₹ 2,19,900₹ 54,975₹ 4,651
Meteor 350 Supernova₹ 2,29,802₹ 57,451₹ 4,856

यह भी देखिए: अब 125Km रेंज और पावरफुल मोटर के साथ मिलेगी नई इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत भी रहेगी इतनी सस्ती

Leave a Comment