Royal Enfield की बिलकुल नई 450cc बाइक होगी इस महीने लांच ?

रॉयल एनफील्ड की नई Guerrilla 450

रॉयल एनफील्ड भारत के अंदर एक आइकोनिक मोटरसाइकिल ब्रांड है। यह कंपनी भारत के अंदर अपने क्लासिक स्टाइलिंग के लिए पसंद की जाती है। रॉयल एनफील्ड भारत के अंदर अब जल्द ही अपनी नई मोटरसाइकिल को लांच करने वाली है। इस नई मोटरसाइकिल का नाम RE guerrilla 450 है। यह मोटरसाइकिल को 17 जुलाई 2024 को बार्सिलोना में लांच किया जायेगा। यह बाइक थ्रिलिंग राइड का अनुभव देने के लिए बनाई जा रही है।

आकर्षक डिज़ाइन

Guerrilla 450
Guerrilla 450

रॉयल एनफील्ड की guerrilla 450 में आपको बल्की एस्थेटिक देखने को मिल सकता है। सूत्रों के अनुसार इस मोटरसाइकिल में आपको शार्प स्ट्रीट फाइटर प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, कुछ लीक तस्वीरो की माने तो इस मोटरसाइकिल में आपको मिनिमलिस्ट बॉडीवर्क देखने को मिल जायेगा। इस मोटरसाइकिल की बॉडी हंटर 350 की याद दिलाएगी, लेकिन यह बाइक हंटर 350 से ज्यादा स्पोर्टियर हो सकता है ।

इस बाइक में आपको सर्कुलर LED हेडलैंप भी देखने को मिल सकते है, जो की LED टर्न सिग्नल के साथ आ सकते है। सूत्रों की माने तो इस बाइक में आपको टेअर ड्राप आकार का फ्यूल टैंक भी देखने को मिल जायेगा, इस बाइक में आपको सिंगल पीेछे सीट देखने को मिलेगी। इस मोटरसाइकिल में आपको स्प्लिट ग्रैब हैंडल भी देखने को मिल सकते है। guerrilla 450 में आपको रॉयल एनफील्ड की मौजूदा मोटरसाइकिल से ज्यादा डायनामिक राइडिंग का अनुभव हो सकता है।

दमदार परफॉरमेंस

Guerrilla 450
Guerrilla 450

रॉयल एनफील्ड की नई Guerrilla 450 में आपको दमदार इंजन देखने को मिल सकता है, जो की हिमालयन से लिया जायेगा। सूत्रों की माने तो इस बाइक में आपको 452 cc का सिंगल सिलिंडर sherpa 450 इंजन देखने को मिल जायेगा। यह पावरफुल इंजन इस बाइक में 8000 rpm पे 39 Bhp की पावर और 5500 rpm पे 40 Nm का पीक टार्क पैदा कर सकता है। इस बाइक में आपको 160 से लेके 170 kmph तक की टॉप स्पीड देखने को मिल सकती है। यह बाइक 6 स्पीड के गियरबॉक्स के साथ आएगी ऐसी उम्मीद की जा रही है ।

विशेषताविवरण
इंजन452 cc सिंगल सिलिंडर sherpa 450 इंजन
पावर8000 rpm पर 39 Bhp
टार्क5500 rpm पर 40 Nm
टॉप स्पीड160 से 170 kmph
गियरबॉक्स6 स्पीड

क्या होगी कीमत

रॉयल एनफील्ड भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस बार भी यह कंपनी अपनी नई आने वाली guerrilla 450 के साथ ऐसा ही कर सकती है । इस नई मोटरसाइकिल को भारतीय मार्किट में बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया जा सकता है। बाइक की कीमत को लेके यह अनुमान लगाया जा रहा है, की इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.8 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है। कंपनी दवारा guerrilla 450 की कीमत को लेके ऑफिसियल जानकारी नहीं आई है।

यह भी देखिए: MG Cloud EV होगी अगले महीने लांच, मिलेगी 440Km रेंज

Leave a Comment