भारत में जल्द लांच होगी नई Raptee T30 इलेक्ट्रिक बाइक – मिलेगी दमदार परफॉरमेंस व लम्बी रेंज

Raptee T 30 इलेक्ट्रिक बाइक

Raptee Energy एक जानी मानी और लोकप्रिय भारतीय स्टार्टअप कंपनी है। इस कंपनी का लक्ष्य इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सलूशन का निर्माण करना है जो हाई परफॉरमेंस के साथ आये। इस कंपनी ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी एक नई मोटरसाइकिल को लांच किया है। इस मोटरसाइकिल का नाम Raptee T 30 है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भारतीय मोटरसाइकिल उत्साही और ग्राहक बहुत पसंद कर रहे है। आइये जानते है की क्यों है ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Raptee T 30
Raptee T 30

नई लांच हुई Raptee T 30 में स्लीक और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है जो सबका ध्यान अपनी ओर खींचता है। ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंटेम्पररी डायमंड आकार के हेडलैंप के साथ आती है। साथ ही इस मोटरसाइकिल में शार्प लाइन और आधुनिक एस्थेटिक भी देखने को मिल जाता है। ये लेक्ट्रिक बाइक स्प्लिट सीट सेटअप के साथ दी गई है। स्प्लिट सीट होने के कारण इसमें पिल्लिओन और राइडर दोनों को ही आरामदायक राइड का अनुभव मिलता है।

Raptee कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को हल्का रखते हुए इस बाइक का कर्ब वजन मत्र 177 किलोग्राम का रखा है। ये बाइक भारत के अंदर चार आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है : अर्टिक वाइट, होराइजन रेड, मरक्युरी ग्रे और एक्लिप्स ब्लैक। ये मोटरसाइकिल 17 इंच के एलाय व्हील के साथ आती है। इस बाइक में फ्रंट में 110/70 और रियर में 150/60 की कॉन्फ़िगरेशन वाला टायर देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में 7 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले भी दिया गया है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, GPS नेविगेशन और OTA अपडेट जैसे फीचर के साथ आता है।

दमदार परफॉरमेंस

Raptee T 30
Raptee T 30

Raptee T 30 में पावर और परफॉरमेंस में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 5.4 kWh की बैटरी के साथ आती है। ये बड़ी बैटरी इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 200 km की रेंज एक बार पूरा चार्ज करने पर बड़े आराम से देदेती है। इसके अलावा Raptee कंपनी ने अपनी इस बाइक में पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है। ये मोटर 30 PS की पावर और 70 Nm का पीक टार्क पैदा करती है।

इस बाइक की टॉप स्पीड 135 kmph की दी है। इसके अलावा इस ये मोटरसाइकिल मत्र 3.5 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। Raptee T 30 को आप मत्र 1 घंटे में 20% से 80% तक चार्ज कर सकते है। ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर बहुत किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे देखने को मिल जाती है । Raptee T 30 की कीमत मत्र ₹2.39 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

विशेषताएँविवरण
बैटरी क्षमता5.4 kWh
रेंज150-200 km
पावर30 PS
टार्क70 Nm
टॉप स्पीड135 kmph
0-60 kmph गति3.5 सेकंड
चार्जिंग समय (20% से 80%)1 घंटा
कीमत (एक्स शोरूम)₹2.39 लाख

Leave a Comment