अब इतनी सस्ती कीमत पर मिलेगा पावरफुल हाई-स्पीड पियोर EV की नई Epluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर

पियोर EV की नई Epluto 7G

पियोर EV एक जानी मानी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है। जिसकी शुरुवात IIT ह्यदेरबाद से हुई थी। यह कंपनी इस वक्त भारतीय सस्टेनेबल मोबिलिटी मार्किट में धूम मचा रही है। इस कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटरो में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन और सिटी राइडिंग के लिए पर्याप्त रेंज देखने को मिल जाएगी। भारत के अंदर पियोर EV की नई Epluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर इस वक्त बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। आइये जानते है की क्यों है नई पियोर EV EPluto 7G भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

पियोर EV की नई Epluto 7G में आपको मॉडर्न और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । इस स्कूटर में आपको स्लीक बॉडीवर्क और उपस्वेप्ट हेडलैंप देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर को फ्यूचरिस्टिक लुक देता है। यह स्कूटर भारत के अंदर 13 आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको आरामदायक और स्पेसियस सिंगल सीट दी गई है, जो की बढ़िया लेगरूम के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, बैटरी लेवल और ट्रिप जैसी जरुरी जानकारी को दिखाता है।

मॉडर्न फीचर

नई Epluto 7G में आपको ऐसे कई मॉडर्न फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर में कन्वेनैंस और सेफ्टी को बढ़ाते है। इस स्कूटर की सबसे बड़ी हाईलाइट इसकी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है। आप इस स्कूटर को एक मोबाइल ऐप दवारा अपने फ़ोन से कनेक्ट कर सकते है, और स्कूटर से जुडी कई जानकारी को अपने स्मार्टफोन पे पा सकते है। इस स्कूटर में आपको स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जाता है, जो की बढ़िया बैटरी हेल्थ और परफॉरमेंस देने में मदद करता है।

दमदार परफॉरमेंस

पियोर EV की नई Epluto 7G भारत के अंदर चार आकर्षक विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको वैरिएंट अनुसार अलग अलग परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको इसके बेस वैरिएंट में 47 kmph की टॉप स्पीड और अन्य सभी वैरिएंट में 60 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर अपने बेस वैरिएंट में 1.8 kwh की बैटरी के साथ आती है और 101 km की रेंज देती है। वही इसके टॉप वैरिएंट में आपको 3 kwh की बत्तेरु और 150 km तक की रेंज देखने को मिल जाती है।

किफायती कीमत

नई पियोर EV Epluto 7G भारतीय ग्राहकों के लिए एक बहुत ही बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में सामने आती है। इस स्कूटर में आपको अच्छी परफॉरमेंस, स्टाइलिश डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर को पियोर EV ने भारत के अंदर अपनी सभी अन्य टू व्हीलर जैसे ही बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर के बेस वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹77,999 से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,14,999 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटकीमत (लगभग एक्स-शोरूम)डाउन पेमेंट (25%)EMI (10% ब्याज, 5 साल)
एप्लूटो 7जी सीएक्स₹ 77,999₹ 19,499₹ 1,642
एप्लूटो 7जी स्टैंडर्ड₹ 92,947₹ 23,237₹ 1,962
एप्लूटो 7जी प्रो₹ 1,02,999₹ 25,749₹ 2,183
एप्लूटो 7जी मैक्स₹ 1,14,999₹ 28,749₹ 2,433

यह भी देखिए: 323Km रेंज के साथ भारत की सबसे फास्ट इलेक्ट्रिक बाइक मिलेगी आसान कीमत पर

Leave a Comment