केवल ₹3,400 की EMI पर ख़रीदन 250Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक

PURE EV Etryst 350

पियोर EV एक जानी मानी भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी रिलाएबल परफॉरमेंस और आकर्षक डिज़ाइन के लिए मशहूर है। भारत के अंदर इस वक्त पियोर EV की Etryst 350 एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको प्रैक्टिकल फीचर और स्पोर्टी डिज़ाइन का शानदार मेल देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को रोज़ के कम्यूटिंग के लिए एक बढ़िया विकल्प बनता है। आइये जानते है की क्यों है यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Etryst 350 की में आपको यूथफुल और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको हेक्सागोनल आकार के हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की इस बाइक के फ्रंट को डोमिनेट करते है। इस मोटरसाइकिल में आपको शार्प लाइन भी देखने को मिल जाती है, जो की इस बाइक को एग्रेसिव लुक देती है। इसके अलावा पियोर EV की Etryst 350 में आपको स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है, जो की इसकी बैटरी को होल्ड करता है। इस बाइक में आपको आरामदायक सिंगल पीेछे सीट दी गई है।

इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको तुबुलर क्रैश गार्ड भी देखें को मिल जाता है, जो की इस बाइक को प्रोटेक्शन और स्पोर्टी एस्थेटिक का टच देता है। यह मोटरसाइकिल भारत के अंदर तीन आकर्षक रंग के विकल्प में देखने को मिल जाती है : पंच ब्लैक, से ब्लू और तन रेड । इसके अलावा इस बाइक में आपको कई फीचर ऐसे भी देखने को मिल जाते है, जो की इस में कन्वेनैंस और सेफ्टी को बढ़ाते है। इस बाइक में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की स्पीड, ओडोमीटर, बैटरी लेवल और ट्रिप डाटा को दिखता है।

दमदार परफॉरमेंस

पियोर EV Etryst 350 में आपको 3 Kw की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है, जो ी इस बाइक को पेप्पी परफॉरमेंस देती है। इस बाइक में आपको 3.5 kWh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। पियोर EV Etryst 350 में आपको 140 km की शानदार रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 85 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है। यह बाइक को पियोर EV ने अर्बन राइडिंग के लिए बनाया है।

विशेषताएँविवरण
इलेक्ट्रिक मोटर3 kW
बैटरी क्षमता3.5 kWh (लिथियम आयन)
रेंज140 किलोमीटर (एक सिंगल चार्ज)
टॉप स्पीड85 kmph

किफायती कीमत

पियोर EV की Etryst 350 भारत के अंदर आपको दो वैरिएंट में ही देखने को मिलती है: स्टैण्डर्ड और X। भारत के अंदर इस पियोर EV शुरू से ही अपनी हर एक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस मोटरसाइकिल को भी पियोर EV ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,29,999 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,49,999 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटमूल्य (औसत Ex-Showroom)डाउनपेमेंट (20% का मूल्य)EMI (मासिक)
Etryst 350 Standard₹ 1,29,999₹ 25,999₹ 3,444
Etryst 350 X₹ 1,49,999₹ 29,999₹ 3,989

यह भी देखिए: 680Km रेंज के साथ Kia जल्द भारत में लांच लांच करेगी 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV

Leave a Comment