PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में आज एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस इ-स्कूटर मौजूद हैं जिनमे आपको मिलती है एक प्रीमियम क्वालिटी। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर। इस इ-स्कूटर में आपको 120 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज मिल जाती है जो इसको काफी आकर्षक बनाती है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल व जानते हैं इसकी कीमत।
मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

PURE EV के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया पावर के साथ रेंज भी लम्बी मिलती है जो इसको एक प्रीमियम व्हीकल बनाते हैं। इसमें आपको मिलेगी एक बढ़िया 1500W की BLDC मोटर जो 2200W की पीक पावर निकालने में सक्षम है।
साथ ही इस स्कूटर में आपको मिल जाती है एक बढ़िया 60V 2.5kWh की पोर्टेबल बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालती है 120 किलोमीटर की लम्बी रेंज। कंपनी इस इ-स्कूटर के साथ आपको देती है एक फास्ट चार्जर जो स्कूटर को पूरा चार्ज करने में केवल 4 घंटों का समय लेता है।
आधुनिक टेक के फीचर
PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व हाई-एन्ड फीचर जो इसको एक शानदार ऑप्शन बनाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक प्रीमियम स्क्रीन, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, LED लाइट, बड़ा बूट स्पेस, डे टाइम रनिंग लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर।
कीमत व EMI प्लान
PURE EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं सभी आधुनिक टेक के फीचर और हाई-परफॉरमेंस। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आज ही खरीद सकते हैं केवल ₹99,554 रुपए की ऑन-रोड कीमत पर। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹12,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹3100 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 3 साल तक। ये एक बढ़िया ऑप्शन है इस बजट के लिए।
यह भी देखिए: KIA जल्द लांच करेगा नई Carnival, बनेगी देश की सबसे लक्ज़री गाडी