बजाज की Pulsar N250
बजाज ऑटो लिमिटेड भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी ग्लोबली अपने इनोवेशन के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की मोटरसाइकिल को भारतीय ग्राहकों दवारा इनके लौ मेन्टेन्स के लिए पसंद किया जाता है। बजाज की Pulsar सीरीज भारत में स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल सेगमेंट में बहुत लोकप्रिय है। इस सीरीज की Pulsar N250 इस वक्त ग्राहकों और मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट के बिच चर्चा में है। आइये कांटे है की क्यों Pulsar N250 है भारत के अंदर इतनी खास मोटरसाइकिल।
आकर्षक डिज़ाइन

बजाज की Pulsar N250 में आपको स्ट्राइकिंग और डायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल वुल्फ ऑय हेडलाइट के साथ आती है। ये LED हेडलाइट इस मोटरसाइकिल को एग्रेसिव प्रोफाइल देती है। इसके अलावा बजाज Pulsar N250 में स्पोर्टिनेस्स और मॉडर्निटी की झलक देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल स्लीक लाइन और मस्कुलर स्टान्स के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको चम्पागंज गोल्ड USD फोर्क देखने को मिल जाते है।
इसके अलावा बजाज कंपनी ने अपनी इस मोटरसाइकिल को भारत में अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है जैसे : ग्लॉसी रेसिंग रेड, पर्ल मैटेलिक वाइट और ब्रुकलिन ब्लैक। राइडर अपनी पसंद अनुसार किसी भी रंग का चयन कर सकते है । इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में मॉडर्न सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है। ये बाइक LED प्रोजेक्टर हेडलाइट और LED DRLs के साथ आती है। Pulsar N250 में बजाज ऑटो ने ग्राहकों के कम्फर्ट का पूरा ख्याल रखते हुए इसमें आरामदायक सीट और राइडिंग पोस्चर दिया है।
दमदार परफॉरमेंस

बजाज कंपनी की Pulsar N250 में आपको परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 249.07 cc का एयर आयल कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल करती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 24.5 PS की पावर 8750 rpm पे और 21.5 Nm का पीक टार्क 6500 rpm पे देखने को मिल जाता है। Pulsar N250 में 5 स्पीड का गियरबॉक्स दिया गया है। ये मोटरसाइकिल स्लिपर क्लच के साथ आती है। इसके अलावा बजाज की इस मोटरसाइकिल में ड्यूल चैनल ABS सिस्टम भी दिया गया है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन | 249.07 cc एयर आयल कूल्ड सिंगल सिलिंडर |
पावर | 24.5 PS @ 8750 rpm |
पीक टार्क | 21.5 Nm @ 6500 rpm |
गियरबॉक्स | 5 स्पीड |
स्लिपर क्लच | हाँ |
एबीएस सिस्टम | ड्यूल चैनल ABS |
क्या है कीमत
बजाज की Pulsar N250 भारत क अंदर 250 cc के स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है। ये बाइक आकर्षक स्टाइलिंग के साथ आते हुए बढ़िया परफॉरमेंस भी देती है। बजाज ऑटो ने शुरू से ही भारत के अंदर अपनी हर एक मोटरसाइकिल को बहुत ही किफायती कीमत पे लांच किया है। बजाज की Pulsar N250 भी भारत के अंदर एग्रेसिव और कॉम्पिटिटिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। इस बाइक की कीमत मत्र ₹1.51 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।
डाउन पेमेंट (₹) | EMI (₹) |
---|---|
30,000 | 2,861 |
35,000 | 2,741 |
40,000 | 2,626 |
45,000 | 2,517 |
50,000 | 2,411 |