मात्र ₹39,999 रुपए की कीमत पर Ola ने लांच किया बिलकुल नया इलेक्ट्रिक स्कूटर – देगा 112Km की लम्बी रेंज

ओला के बिलकुल नए गिग इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी 112km की IDC रेंज

ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व्हीकल आपको मिल जाते हैं। ओला ने हल ही में अपने चार नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किये जिनमे शामिल हैं गिग, गिग प्लस, S1Z और S1Z प्लस। इनमे सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है गिग जिसकी एक्स-शोरूम कीमत है मात्र ₹39,999 रुपए। ये एक बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी का इ-स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया रहने वाला है। आइये जानते हैं इस एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी जानकारी।

मिलेगी 250W की मोटर व पोर्टेबल बैटरी

Ola Gig Electric Scooter
Ola Gig Electric Scooter

ओला के सबसे सस्ते गिग इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी शानदार डिज़ाइन और प्रीमियम लुक देखने को मिलता है। इस इ-स्कूटर में मिलती है एक पावरफुल 250W की BLDC मोटर जिसको पावर मिलती है एक पोर्टेबल बैटरी के साथ। इस मोटर और बैटरी की मदत से ये इ-स्कूटर निकालता है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 112 किलोमीटर की लम्बी IDC रेंज। स्कूटर की टॉप स्पीड 25km/h होने के कारण ये लौ-स्पीड व्हीकल की रेंज में आता है व इसे चलाने के लिए आपको न लाइसेंस और न ही रजिस्ट्रेशन की आवशकता पड़ेगी।

इस स्कूटर को ओला इलेक्ट्रिक ने काफी रिलाएबल बनाया है जो आपके रोजाना के कामों में एक बढ़िया राइडिंग एक्सपेरिएंस देगा। इस इ-स्कूटर में आते हैं 12-इंच के टायर, रोबस्ट डिज़ाइन, LED लाइट, व एक स्ट्रांग बॉडी। स्कूटर में साथ में आपको एक 1.5kW की पोर्टेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक भी मिलती है जिसे आप अपने घर के अंदर भी चार्जिंग पर लगा सकते हैं। ओला इलेक्ट्रिक इस स्कूटर के साथ देती है एक बढ़िया चार्जर जो लगभग 5 घंटों में इसे पूरी तरह से चार्ज करने में सक्षम है।

गिग प्लस में मिलेगी 156Km की IDC रेंज

Ola Gig Plus Electric Scooter
Ola Gig+ Electric Scooter

ओला इलेक्ट्रिक की नई गिग सीरीज के टॉप मॉडल गिग प्लस में आपको 1.5kW की दो पोर्टेबल लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलती हैं जो इसे 156 किलोमीटर की IDC रेंज देती है। साथ ही स्कूटर में आपको मिलेगी एक 1.5 kW की BLDC मोटर जो इसे 45 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड देगी। अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल बैटरी के साथ खरीदते हैं तो ये स्कूटर आपको 81 किलोमीटर की IDC रेंज देगा। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। अगर बात करें कीमत की तो गिग प्लस आपको ₹49,999 रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम पर मिलेगा जो की बेस मॉडल से ₹10,000 रुपए महंगा है।

यह भी देखिए: 56km/l की तगड़ी माइलेज के साथ आएगी TVS Raider बाइक – देखिए पूरा EMI प्लान

Leave a Comment