जानिए Ola S1X सीरीज के सभी वैरिएंट की कीमत व पूरा EMI प्लान

ओला S1X सीरीज

Ola इलेक्ट्रिक देश की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलते हैं। ओला ने हल ही में अपने नए इ-स्कूटरों की कीमत को काफी कम किया जिसके बाद इनकी सेल का भारी उछाल देखने को मिला। अब आप ओला के इ-स्कूटरों को केवल ₹74,999 रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। आज हब बात करने जा रहे हैं ओला के S1X सीरीज के सभी इ-स्कूटरों के बारे में व जानते हैं सभी स्कूटरों की कीमत व EMI प्लान।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Ola S1X Electric Scooter Series
Ola S1X Electric Scooter Series

ओला इलेक्ट्रिक की सबसे किफायती सीरीज S1X में आपको मिलते हैं चार वैरिएंट। इन चार वैरिएंट में आपको बैटरी और फीचर का फ़र्क़ मिलता है जिसके बाद इनकी कीमतें तै हुई हैं। इस सीरीज के सभी स्कूटरों में आपको मिलती है एक 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर जो इसके बेस मॉडल को देती है 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व इसके बाकी के तीन टॉप मॉडल में आपको मिलेगी 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार।

ओला के सबसे सस्ते S1X के बेस मॉडल में आपको मिलेगी 2kW लिथियम-आयन बैटरी वही इसके S1X 3kW और S1X प्लस में आपको मिल जाती है 3kW की लिथियम-आयन बैटरी और इसके टॉप मॉडल में कंपनी देती है 4kW बैटरी पैक। इन बैटरी के साथ ये सभी स्कूटर देते हैं 91km, 151km और 190Km की लम्बी रेंज। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ एक नॉमिनल चार्जर देती है जो 7 से 9 घंटों में इसको पूरी तरह से चार्ज कर देता है।

मिलते हैं बढ़िया फीचर

ओला अपने इस सीरीज में नॉमिनल फीचर देती है जिनके साथ ये काफी प्रीमियम व स्मार्ट लुक देते हैं। इस सीरीज के बेस मॉडल में आपको मिलेगी एक 3.5-इंच की स्क्रीन जिसमे आपको केवल स्कूटर से जुडी जानकारी मिलती है वहीं इसके टॉप मॉडल में आपको मिलेगी 5-इंच की स्मार्ट स्क्रीन जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर काफी सारे फीचर का आनंद उठा सकते हैं। इसके आलावा कंपनी इस स्कूटर में आपको देती है काफी सारे फीचर जैसे की राइडिंग मोड, रिवर्स मोड, मोबाइल चार्जर, LED लाइट, कीलेस एंट्री व एंटी-थेफ़्ट अलार्म। ये एक आधुनिक व स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकता है।

कीमत व EMI प्लान

वैरिएंटकीमतडाउन पेमेंटकिस्तटेन्योरइंटरेस्ट (IDFC First Bank)
S1X 2kW₹81,794₹20,000₹2,7662 साल6.99%
S1X 3kW₹96,058₹20,000₹3,4042 साल6.99%
S1X +₹1,01,600₹20,000₹3,6552 साल6.99%
S1X 4kW₹1,11,745₹20,000₹4,1072 साल6.99%

यह भी देखिए: Tata Nexon EV का बेस मॉडल अब आपको मिलेगा इतनी सस्ती कीमत पर

Leave a Comment