Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब आपको मिलेंगे ज्यादा फीचर, अब मिलेगा नई कीमत पर

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में इस वक्त सबसे बड़ी कंपनी है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी स्कूटरों की परफॉरमेंस, मॉडर्न टेक्नोलॉजी और डिज़ाइन के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी की S1X स्कूटर एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर है। इस स्कूटर में ओला इलेक्ट्रिक ने अभी हाल ही में कुछ नए अपडेट किये है। इस नए अपडेट के कारण अब यह स्कूटर पहले से भी ज्यादा बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है । आइये जानते है की क्यों है यह स्कूटर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

नई अपडेटेड ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। यह डिज़ाइन वैसा ही है, जैसा आपको पुरानी S1X में देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको फ्रंट एप्रन में आकर्षक LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है, जो की इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ आती है। इस स्कूटर को भारत के अंदर सात आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया गया है । इस स्कूटर में आपको सिंगल पीस सीट दी गई है।

मॉडर्न फीचर

नई अपडेटेड ओला S1X में आपको टेक सवी फीचर की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस स्कूटर में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है, जो की वैरिएंट के अनुसार अलग अलग साइज में आता है । इस स्कूटर में आपको 3kwh वाले वैरिएंट में 5 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है । वही 2 Kwh वाले वैरिएंट में आपको 4.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस स्कूटर में आपको इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में MoveOS2 देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको फाइंड माय स्कूटर का फीचर भी दिया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला की नई अपडेटेड S1X स्कूटर भारत के अंदर चार वैरिएंट में देखने को मिल जाती है। इन चारो ही वैरिएंट में आपको 6 kw की पीक पावर आउटपुट वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। यह चारो वैरिएंट में आपको केवल बैटरी का फर्क देखने को मिल जाता है। S1X 2kwh में आपको 95 km की रेंज और 85 kmph की टॉप स्पीड दी गई है, वही 3kwh वाले वैरिएंट में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड और 151 km की रेंज दी गई है। इसके अलावा 4kwh वाले वैरिएंट में आपको 193 km की रेंज और 90 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। वही S1X+ में आपको 3kwh की बैटरी और 151 km की रेंज देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर भी 90 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है।

पैरामीटरS1X 2kwhS1X 3kwhS1X 4kwhS1X+ 3kwh
बैटरी क्षमता2kwh3kwh4kwh3kwh
रेंज (km)95151193151
टॉप स्पीड (kmph)85909090

किफायती कीमत

नई अपडेटेड ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अब पहले से भी ज्यादा बढ़िया परफॉरमेंस और फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को अब पहले से भी ज्यादा बेहतर बनाते है। इस स्कूटर को ओला इलेक्ट्रिक ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹74,999 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹99,999 रुपए एक्स शोरूम तक आती है।

यह भी देखिए: Mahindra Bolero और Scorpio के इलेक्ट्रिक वैरिएंट जल्द होंगे लांच, जानिए क्या होगी कीमत

Leave a Comment