Ola का पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको अब मिलेगा केवल ₹3,400 की EMI पर

ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत के अंदर जब भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की बात आती है, तो ओला इलेक्ट्रिक का नाम हमेशा सबसे पहले आता है। ओला इलेक्ट्रिक एक भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है, जो की पिछले कुछ सालो से अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के कारण मार्किट में धूम मचाई हुई है। भारत के अंदर ओला इलेक्ट्रिक की S1X उनकी सबसे ज्यादा किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है । यह स्कूटर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बढ़िया परफॉरमेंस और रिलायबिलिटी के साथ आती है। आइये जानते है की क्यों ओला इलेक्ट्रिक की ये स्कूटर भारत के अंदर इतनी लोकप्रिय है।

आकर्षक डिज़ाइन

Ola S1x
Ola S1x

ओला की S1X में आपको मॉडर्न और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको स्लीक हेडलाइट काव्ल दिया गया है। S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर के रियर में आपको स्टाइलिश LED टेल लाइट दी गई है। यह स्कूटर भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। ओला S1X में आपको टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलता है। यह TFT कलर डिस्प्ले के साथ आता है और इस स्कूटर को मॉडर्न लुक देता है।

मॉडर्न फीचर

ओला की S1X में आपको ओला इलेक्ट्रिक की सभी अन्य स्कूटरों जैसे ही मॉडर्न फीचर देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर में कन्वेनैंस, सेफ्टी और राइड कम्फर्ट को बढ़ाते है। यह स्कूटर मोबाइल एप्लीकेशन कनेक्टिविटी के साथ आता है। जिस के कारण अब राइडर एप स्मार्टफोन से ही इस स्कूटर के बैटरी स्टेटस, लोकेशन और सर्विस हिस्ट्री को देख पाते है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको जिओफेंसिंग का फीचर भी दिया गया है। यह स्कूटर एंटी थेफ़्ट अलार्म, कॉल और मैसेज कनेक्टिविटी जैसे फीचर भी अपने साथ लाती है।

दमदार परफॉरमेंस

Ola S1X
Ola S1X

ओला की S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पावर, रेंज और एफिशिएंसी का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर भारत के अंदर तीन वैरिएंट में आती है : 2kwh, 3kwh, और 4kwh। इन तीन ही वैरिएंट में आपको 85 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। हलाकि 2kwh वाले वैरिएंट में आपको 95 Km की रेंज, 3kwh वाले वैरिएंट में 143 Km की रेंज और 4kwh वाले वैरिएंट में 190 km की शानदार रेंज देखने को मिलती है। इस स्कूटर की मोटर इसमें 6 Kwh का पीक पावर पैदा करती है।

वेरिएंटरेंज (km)
2kWh95
3kWh143
4kWh190

किफायती कीमत

ओला इलेक्ट्रिक का योगदान भारतीय इलेक्ट्रिक रेवोलुशन में हमेशा से ही मुख्य स्तर पे रहा है। यह कंपनी हमेशा से ही भारत के अंदर अपनी हर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। साथ ही इनकी स्कूटरों पे आपको समय समय में कई बड़े डिस्काउंट व् ऑफर भी देखने को मिल जाते है। ओला की S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर मत्र ₹74,999 एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹99,999 एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटईक्स-शोरूम कीमत (
रु)
डाउन पेमेंट (20%)EMI (प्रति माह)
Ola Electric S1 X 2kWhरु. 74,999रु. 14,999रु. 3,414
Ola Electric S1 X 3kWhरु. 84,999रु. 16,999रु. 3,857
Ola Electric S1 X +रु. 89,999रु. 17,999रु. 4,096
Ola Electric S1 X 4kWhरु. 99,999रु. 19,999रु. 4,535

यह भी देखिए: अब नया Bajaj Chetak स्कूटर आप भी खरीद सकते हैं इस नए EMI प्लान पर

Leave a Comment