Ola का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा आसान EMI प्लान पर

Ola की नई S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola इलेक्ट्रिक भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर उधियोग में एक जाना माना नाम है। ओला इलेक्ट्रिक असल में भारतीय मार्किट के अंदर सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर है। भारत के अंदर हो रहे इलेक्ट्रिक रेवोलुशन को बढ़ावा देने में ओला इलेक्ट्रिक का बहुत ही बड़ा योगदान रहा है। ओला इलेक्ट्रिक की सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भारत के अंदर उनमे मिलने वाली परफॉरमेंस, फीचर, डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। ओला इलेक्ट्रिक की S1 स्कूटर सीरीज भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है।

इसी S1 सीरीज में ओला की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X भी आती है। ओला की S1X इस कंपनी की एक एंट्री लेवल बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको दमदार परफॉरमेंस, आकर्षक स्टाइलिंग, मॉडर्न फीचर और एडवांस टेक्नोलॉजी की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। अगर आप भी इस वक्त भारत के अंदर एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का सोच रहे है, तो आपके लिए ओला इलेक्ट्रिक की S1X एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये स्कूटर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर
Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola की S1X में आपको स्लीक और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर को कन्वेंशनल बोक्सी लुक से अलग बनता है। इस स्कूटर में आपको स्ट्रीमलाइन silhouette देखने को मिल जाता है, जो की स्कूलपतेड़ हेडलाइटकाव्ल के साथ आता है। इस स्कूटर में आपको मिनिमलिस्ट टेल सेक्शन दिया गया है। इस स्कूटर में LED लाइटिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है, जो की राइड के वक्त अच्छी विजिबिलिटी देता है। यह स्कूटर भारत के अंदर आपको सात आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर
S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला की S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर चार वैरिएंट में आती है। हर एक वैरिएंट में आपको पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर पे थ्रिलिंग राइड का अनुभव देती है। इस स्कूटर में आपको 90 kmph की इलेक्ट्रानिकली लिमिटेड टॉप स्पीड दी गई है। इस स्कूटर में आपको 4 Kwh वाली बैटरी के वैरिएंट में 190 km की रेंज देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 2 kwh वाले वारेंट में 95 Km की और 3 Kwh वाले वैरिएंट में 143 Km की शानदार रेंज देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर मत्र 3.3 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।

वेरिएंटमोटर पावर (किलोवाट)टॉप स्पीड (kmph)बैटरी क्षमता (kWh)रेंज (km)0 से 40 kmph (सेकंड)
S1X 2kWhपावरफुल902953.3
S1X 3kWhपावरफुल9031433.3
S1X 4kWhपावरफुल9041903.3

किफायती कीमत

ओला इलेक्ट्रिक भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। ओला की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1 प्रो जेन 2 भी अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे आती है। ओला ने अपनी S1X नमक बजट फ्रेंडली स्कूटर को बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे उतरा है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹79,999 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,09,999 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

मॉडलबैटरी क्षमता (kWh)डाउन पेमेंट (25%)60 महीने की EMI(9% ब्याज दर पर)
ओला S1 X 2 kWh220,859₹ 2,003
ओला S1 X322,700₹ 2,167
ओला S1 X Plus324,154₹ 2,297
ओला S1 X 4 kWh430,429₹ 2,892

यह भी देखिए: 126Km रेंज के साथ Bajaj का पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा इतनी सस्ती कीमत पर

Leave a Comment