केवल ₹2,000 रुपए की आसान EMI पर मिलेगी नई Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए ऑफर की डिटेल

ओला की S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक इस वक्त भारत के अंदर सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी दुनिया भर में अपनी टू व्हीलर की शानदार परफॉरमेंस, आकर्षक मॉडर्न डिज़ाइन और एडवांस फीचर के लिए पसंद की जाती है। भारत के अंदर ओला इलेक्ट्रिक के लाइनअप में S1X इनकी एक एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। अगर आप भी इस वक्त भारत के अंदर अपने लिए एक किफायती और एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है। तो आपके लिए ओला इलेक्ट्रिक की S1X एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

2 45
S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

नई ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मॉडर्न और स्टाइलिश डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉम्पैक्ट स्ट्रक्चर और स्लीक लाइन के साथ आती है। इस स्कूटर को ओला इलेक्ट्रिक ने भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में निकाला है। इसके अलावा S1X में आपको डेली कम्यूटिंग के लिए बढ़िया एस्थेटिक अपील भी दी गई है। ये स्कूटर का कुल वजन मत्र 112 किलोग्राम है जो की इस स्कूटर को हलक बनता है और ट्रैफिक में आरामदायक राइड और हैंडलिंग का अनुभव करता है।

S1X में आपको LED हेडलाइट आउट टेल लाइट दी गई है। ये LED लाइटिंग इस स्कूटर में न केवल विजिबिलिटी को बढ़ती है बल्कि इसके लुक को भी बेहतर बनती है। ओला इलेक्ट्रिक ने S1X में डिजिटल डिस्प्ले दिया है। ये डिजिटल डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम कर राइड से जुडी सभी जरुरी जानकारी को दिखता है। इस स्कूटर में आपको 34 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज भी देखने को मिल जाती है। साथ ही ओला की S1X में आपको टियूबलेस्स टायर दिए गए है।

दमदार परफॉरमेंस

S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर
S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर हमेशा से ही अपने सेगमेंट में सबसे दमदार परफॉरमेंस लाती है। ओला S1X में भी आपको पावरफुल परफॉरमेंस दी गई है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.7 kw की मोटर का इस्तेमाल करती है। ये मोटर 6 kw की पीक पावर आउटपुट देती है। इस स्कूटर में आपको बैटरी क्षमता के हिसाब से तीन वैरिएंट देखने को मिल जाते है : 2kwh, 3kwh और 4Kwh। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 95 Km से लेके 151 Km तक की रेंज वैरिएंट अनुसार देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
मोटर क्षमता2.7 kW
पीक पावर आउटपुट6 kW
बैटरी क्षमता2 kWh, 3 kWh, 4 kWh
रेंज (वैरिएंट अनुसार)95 km से 151 km तक

क्या है कीमत

ओला इलेक्ट्रिक भारत में शुरू से ही अपनी हर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आई है। इस कंपनी ने अपनी S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ भी ऐसा ही किया है। ओला की S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में मत्र ₹74,999 रुपए एक्स शोरूम की कीमत से मिलना शुरू हो जाती है। जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹99,999 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है । इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक ने S1X के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है। जिसके चलते इस स्कूटर को खरीदना पाना और भी आसान हो जाता है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)मासिक EMI
Ola Electric S1 X 2kWh₹74,999₹14,999₹2,006
Ola Electric S1 X 3kWh₹74,999₹14,999₹2,006
Ola Electric S1 X +₹84,999₹17,000₹2,271
Ola Electric S1 X 4kWh₹99,999₹20,000₹2,805

Leave a Comment