ओला इलेक्ट्रिक का S1X स्कूटर देता है 194Km की लम्बी रेंज
ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे एडवांस व हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने व बेचने वाली ब्रांड है। ये भारतीय ब्रांड पिछले लम्बे समय से देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रही है जिसका कारण है इनकी किफायती कीमत, हाई-परफॉरमेंस व लम्बी रेंज। ओला की एंट्री लेवल सीरीज है S1X जिसमे आपको चार प्रकार के स्कूटर मिलते हैं। इस सीरीज का सबसे ज्यादा रेंज देने वाला वैरिएंट है S1X 4kW जो देता है 194 किलोमीटर की IDC रेंज। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी जानकारी।
मिलेगी 194 किलोमीटर की रेंज व बढ़िया स्पीड

ओला के नए S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर जो निकालती है 4500W की पीक पावर। इस पावर के साथ स्कूटर एक तगड़ी अक्सेलरेशन देता है व इसे 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक लेकर जाता है। इस मोटर को पावर मिलती है इसकी 4kW लिथियम-आयन बैटरी पैक से जो IP67 रेटिंग के साथ मिलेगा। S1X अपनी मोटर व बैटरी के साथ एक बार पूरा चार्ज होने पर देता है 194 किलोमीटर की IDC रेंज जो रियल वर्ल्ड में 160 किलोमीटर तक इको मोड पर आसानी से आ जाती है।
रेंज | 194km (IDC) |
टॉप स्पीड | 90 km/h |
वजन | 101 kg |
चार्जिंग टाइम | 5 hrs |
पावर | 2.7 kW |
सीट हाइट | 805 mm |
आधुनिक फीचर के साथ बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी
ओला ने अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिए हैं प्रीमियम फीचर जो इसको एक आधुनिक व्हीकल बनाते हैं। स्कूटर में आपको मिलेगी एक पांच इंच की डिजिटल स्क्रीन जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट आसानी से ले सकते हैं। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में देती है LED लाइट, राइडिंग मोड, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, USB चार्जर, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, ड्रम ब्रेक, व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर। अगर आपको एक किफायती कयामत वाले प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
मिलेगा काफी बढ़िया व किफायती कीमत पर
ओला के इस S1X सीरीज में आपको मिलते हैं चार प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर जिनमे आते हैं S1X 2kW, S1X 3kW, S1X प्लस और S1X 4kW। इन स्कूटरों की कीमत शुरू होती है मात्र ₹86,769 रुपए की ऑन-रोड कीमत से जो जाती है ₹1,07,417 रुपए की ऑन-रोड कीमत तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्राकर के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया अनुभव दे सकता है।