बढ़िया मौका! अब एक लाख से भी कम कीमत पर मिलेगा Ola का नया 190Km रेंज वाला इ-स्कूटर

ओला S1X 4Kwh

ओला इलेक्ट्रिक भारत के अंदर एक बहुत ही लोकप्रिय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी को भारतीय ग्राहक और EV एंथोसिएस्ट दवारा इसलिए पसंद किया जाता है क्युकी ओला इलेक्ट्रिक की टू व्हीलर में आपको सेगमेंट की सबसे बढ़िया परफॉरमेंस और टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है। ये कंपनी भारतीय मार्किट में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के प्रति अपने कमिटमेंट के लिए जानी जाती है । ओला इलेक्ट्रिक की एक इलेक्ट्रिक स्कूटर इस वक्त भारत के अंदर बहुत ही चर्चा में है।

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी किफायती कीमत और परफॉरमेंस के लिए सभी ग्राहकों की पहेली पसंद बानी हुई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम ओला S1X 4Kwh है। ये एक बजट लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर है। अगर आप भी इस वक्त भारत में अपने लिए एक नई बजट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है। एक ऐसी स्कूटर को स्लीक डिज़ाइन, मॉडर्न फीचर और बढ़िया रेंज के साथ आये। तो आपके लिए ओला इलेक्ट्रिक की S1X 4Kwh एक बहुत ही बढ़िया स्कूटर हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर इतनी खास ।

आकर्षक डिज़ाइन

3 19
ओला S1X 4Kwh

नई ओला S1X 4Kwh में आपको मॉडर्न और मिनिमलिस्ट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये डिज़ाइन इस स्कूटर को मार्किट में मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से अलग दिखाता है। ये स्कूटर स्लीक बॉडी के साथ आती है जहा आपको इसमें स्मूथ कर्व और कंटेम्पररी एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ओला S1X 4Kwh को अर्बन कम्यूटर के लिए बनाया गया है। ये स्कूटर भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में आती है। इस स्कूटर में ओला इलेक्ट्रिक ने LED लाइटिंग सिस्टम दिया है जो इसे मॉडर्न लुक देता है।

ये स्कूटर 4.3 इंच के LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। इस इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में आपको राइड डाटा और नेविगेशन से जुडी जानकारी देखने को मिल जाती है। ओला S1X 4Kwh भारत के अंदर तीन आकर्षक राइडिंग मोड़ में आती है : इको, नार्मल और स्पोर्ट। इस स्कूटर में ओला इलेक्ट्रिक ने हाई क्वालिटी मटेरियल का इस्तेमाल किया है। जिसके कारण इसमें आपको बढ़िया डियूराबिलिटी और बिल्ड क्वालिटी देखने को मिल जाती है। ये स्कूटर 34 लीटर की बड़ी बूट स्पेस के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

ओला S1X 4Kwh
ओला S1X 4Kwh

ओला इलेक्ट्रिक की S1X 4Kwh में आपको आकर्षक डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर के साथ बढ़िया परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर ओला कंपनी ने 4 kwh की बड़ी लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इस बड़ी बैटरी के कारण 190 Km की रेंज बड़े आराम से देदेती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 6 Kw की पीक पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 60 kmph की रफ़्तार को मत्र 5.5 सेकंड में पार कर जाती है। S1X 4Kwh में आपको फ्रंट में ट्विन टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में मोनो शॉक सस्पेंशन देखने को मिल जाता है।

फीचरविवरण
बैटरी4 kWh लिथियम आयन बैटरी
रेंज190 km
मोटर6 kW ( पीक पावर )
0 से 60 kmph5.5 सेकंड
फ्रंट सस्पेंशनट्विन टेलीस्कोपिक सस्पेंशन
रियर सस्पेंशनमोनो शॉक सस्पेंशन

क्या है कीमत

ओला इलेक्ट्रिक की S1X 4Kwh इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर एक किफायती लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर को ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी अन्य सभी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर जैसे ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। ओला S1X 4Kwh अपने आकर्षक डिज़ाइन, रिलाएबल और बढ़िया परफॉरमेंस, मॉडर्न फीचर और ब्रांड वैल्यू के कारण भारत के अंदर इस सेगमेंट में एक बहुत ही बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर मत्र ₹96,999 रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाती है।

डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
20,0002,569
30,0002,339
40,0002,119
50,0001,908
60,0001,704

Leave a Comment