अब केवल ₹4,700 की किस्त पर आप भी खरीद सकते हैं 195Km रेंज वाला इ-स्कूटर

ओला S1 प्रो जेन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक भारत के अंदर एक जानी मानी और सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी असल में ओला नमक कंपनी की सब्सिडरी कंपनी है। ओला इलेक्ट्रिक को भारत के अंदर एडवांस टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश डिज़ाइन वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के लिए बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत के अंदर इस वक्त ओला की S1 प्रो जेन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही मशहूर है। यह स्कूटर ओला इलेक्ट्रिक की फ्लैगशिप स्कूटर है।

आकर्षक डिज़ाइन

S1 प्रो जेन 2
S1 प्रो जेन 2

ओला की नई S1 प्रो जेन 2 में आपको स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको वैसा ही डिज़ाइन दिया गया है, जैसा आपको S1 प्रो जेन 1 में देखने को मिल जाता था, हलाकि इस नई जनरेशन स्कूटर में आपको कुछ बदलाव भी देखने को मिल जाते है । इस स्कूटर में आपको अब नया डबल साइडेड स्विंगआर्म दिया गया है । इसके अलावा इस स्कूटर में आपको नए 12 इंच के एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर में स्पोर्टिनेस्स का टच लाते है।

मॉडर्न फीचर

ओला की नई S1 प्रो जेन 2 में आपको फीचर की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। यह एक फीचर रिच इलेक्ट्रिक स्कूटर है । इस स्कूटर में आपको 7 इंच का टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है । इसके अलावा इस स्कूटर में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का भी विकल्प दिया गया है । इस स्कूटर में आपको राइड स्टेटिस्टिक और ओवर द एयर अपडेट जैसे फीचर भी देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको इको, नार्मल, स्पोर्ट और हाइपर नाम के चार राइडिंग मोड भी दिए है।

दमदार परफॉरमेंस

S1 प्रो जेन 2
S1 प्रो जेन 2

ओला की S1 प्रो जेन 2 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है । इस स्कूटर में आपको 11 Kw की पीक पावर आउटपुट वाली इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक मोटर इस स्कूटर में 120 Kmph की टॉप स्पीड देती है। इसके अलावा यह स्कूटर मत्र 2.6 सेकंड में 0 से 40 Kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है । इस स्कूटर में आपको 195 km की शानदार रेंज भी देखने को मिल जाती है। यह रेंज इको मोड पे चलने पे मिलती है, वही नार्मल मोड में आपको 143 Km तक की रेंज देखने को मिल जाती है।

प्रमुख विशेषताएँविवरण
मोटर प्रकार11 Kw पीक पावर आउटपुट वाली इलेक्ट्रिक मोटर
0 से 40 kmph2.6 सेकंड
टॉप स्पीड120 kmph
रेंज (इको मोड)195 km
रेंज (नार्मल मोड)143 km

किफायती कीमत

ओला की नई S1 प्रो जेन 2 भारत के अंदर सभी प्रीमियम फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बिच एक बहुत ही आकर्षक विकल्प बनके सामने आती है । इस स्कूटर में आपको दमदार परफॉरमेंस, स्टाइलिश डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर को ओला इलेक्ट्रिक ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.30 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

डाउन पेमेंट (₹)ऋण राशि (₹)ऋण अवधि (महीने)ब्याज दर (%)मासिक EMI (₹)
20,0001,30,0002496,241
30,0001,20,0002495,744
40,0001,10,0002495,246
50,0001,00,0002494,748

यह भी देखिए: BMW लांच करेगी दुनिया की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 130Km रेंज

Leave a Comment