अब नया Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मिलेगा इतने सस्ते EMI प्लान पर

ओला की S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्किट इस वक्त बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। इस समय कई ग्राहक अपने लिए ICE इंजन वाली स्कूटर को छोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओर पलायन कर रहे है। भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में इतनी प्रगति और एडॉप्शन आने के पीछे ओला इलेक्ट्रिक का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। ओला इलेक्ट्रिक एक जानी मानी और लीडिंग भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारत के अंदर अपने इनोवेशन और डिज़ाइन के लिए जानी जाती है।

इस कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय ग्राहकों दवारा इसलिए पसंद किया जाता है क्युकी इनकी गाड़ियों में आपको कमाल की परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर का शानदार मेल देखने को मिल जाता है। ओला इलेक्ट्रिक की S1 Pro Gen 2 इस कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर है । अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक अच्छी परफॉरमेंस वाली मॉडर्न इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए ओला कंपनी की S1 Pro Gen 2 एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइए जानते है की क्यों ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

ओला S1 Pro
S1 Pro

ओला S1 Pro Gen 2 में आपको मॉडर्न एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर स्लीक और एयरोडायनामिक बॉडी के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको एयरोडायनामिक बॉडी के कारण कम एयर रेजिस्टेंस देखने को मिल जाता है जिसके कारण आपको इसमें बढ़िया एफिशिएंसी और स्पीड देखने को मिल जाती है। S1 Pro Gen 2 की चासी को ओला इलेक्ट्रिक ने हाई स्ट्रेंथ स्टील का इस्तेमाल करके बनाया है। जिसके कारण इसमें आपको बढ़िया डियूराबिलिटी और स्टेबिलिटी देखने को मिल जाती है। ओला इलेक्ट्रिक की ये स्कूटर फुल LED लाइटिंग सिस्टम के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

S1 Pro Gen 2
S1 Pro

ओला की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro Gen 2 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस कार में आपको 4 kWh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 5.5 Kw की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है। जो इस स्कूटर में 11 Kw की पीक पावर पैदा करती है । साथ ही इस स्कूटर में आपको 195 km की रेंज शानदार रेंज भी देखने को मिल जाती है। ओला की S1 Pro Gen 2 में 120 Kmph की टॉप स्पीड दी गई है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 4.3 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।

फीचरविवरण
बैटरी4 kWh लिथियम आयन बैटरी
मोटर5.5 kW इलेक्ट्रिक मोटर
पीक पावर11 kW
रेंज195 km
टॉप स्पीड120 Kmph
एक्सेलेरेशन0 से 60 Kmph मत्र 4.3 सेकंड में

क्या है कीमत

ओला इलेक्ट्रिक की S1 Pro Gen 2 भारत के अंदर अपने सेगमेंट में एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के विकल्प के रूप में सामने आती है। ये स्कूटर ओला इलेक्ट्रिक के परफॉरमेंस और टेक्नोलॉजी को लेके कमिटमेंट को दर्शाती है। ओला इलेक्ट्रिक भारत के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आई है। इस बात भी इस कंपनी ने अपनी S1 Pro Gen 2 के साथ ऐसा ही किया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र ₹1.35 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाती है।

डाउनपेमेंट (₹)EMI(₹)
20,0004,366
30,0004,084
40,0003,802
50,0003,520
60,0003,238

Leave a Comment