Ola S1 Pro इ-स्कूटर की बैटरी बदलवाने में आता है भारी खर्च

जानिए कितना खर्च आता है ओला S1 Pro की बैटरी बदलवाने में

ओला इलेक्ट्रिक एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व्हीकल मिलते हैं। हल ही में ओला ने अपने इ-स्कूटरों की कीमतों को काफी कम कर दिया जिसके बाद इनकी सेल भारी मात्रा में होने लगी। आज ओला के स्कूटरों की कीमत मात्र ₹69,999 रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है जो की काफी शानदार है। साथ ही ओला अब अपने इ-स्कूटर के साथ 8 साल की बैटरी वारंटी भी देनी शुरू कर दी जिसके बाद इन्होने दूसरी इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड को बड़ी चुनौती दी है।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

moveos section2 web01
Ola S1 Pro

ओला इलेक्ट्रिक का सबसे प्रीमियम इ-स्कूटर है S1 Pro जनरेशन 2। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं क्यूंकि इसमें आपको पावरफुल मोटर व बैटरी मिल जाती हैं। इस इ-स्कूटर में आती है एक 11kW पीक पावर वाली BLDC हब-मोटर जिसको पावर मिलती है 4kW लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ।

इस मोटर व बैटरी की मदत से ओला S1 Pro निकालता है 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व जाता है 195 किलोमीटर की दूरी तक एक बार पूरा चार्ज होने पर। इस इ-स्कूटर के साथ आपको एक फास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो स्कूटर को केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है। ये एक हाई-परफॉरमेंस इ-स्कूटर है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकता है।

मिलेंगे सभी एडवांस टेक के फीचर

s1progen2 bg slider web image 02 4
Ola S1 Pro

ओला S1 Pro जनरेशन-2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व हाई-एन्ड फीचर जो इसको एक लक्ज़री इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं। इसमें मिलती है एक 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट स्क्रीन पर ही ले सकते हैं।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं काफी सारे सेफ्टी फीचर जो इसको काफी एडवांस बनाते हैं। ओला अपने S1 Pro में देता है एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, चार राइडिंग मोड, LED लाइट, बड़ा बूट स्पेस, व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर। अगर आप एक प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस इ-स्कूटर की तलाश में हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट व कीमत

ओला S1 Pro में आपको मिलती है एक 4kW लिथियम-आयन IP67 रेटिंग वाली बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालती है 195 किलोमीटर की IDC रेंज जो रियल वर्ल्ड में है 160 किलोमीटर के करीब। इस बैटरी पैक पर कंपनी आपको देती है 8 साल की वारंटी जो मार्किट में अभी कोई दूसरी ब्रांड नहीं दे रही है। आप अगर इस बैटरी को बदलवाना चाहते हैं तो आपको लगभग ₹85,000 रुपए का खर्च आएगा। कंपनी अभी अपनी खुद की बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट पर काम कर रही है जिसके बाद इस बैटरी की कॉस्ट काफी कम होगी।

अगर आप आज ओला S1 Pro जनरेशन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो ये आपको मात्र ₹1,29,999 रुपए एक्स-शोरूम कीमत पर मिलेगा। इस बजट में आज मार्किट में कोई भी दूसरा इतना प्रीमियम स्कूटर मौजूद नहीं है। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आज ही अपने नज़दीकी शोरूम या फिर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।

यह भी देखिए: Yamaha ने भारत में लांच किया अपना सबसे पावरफुल स्कूटर, जानिए कीमत

Leave a Comment