Ola S1 Pro स्कूटर की बैटरी बदलवाने में आता है भारी खर्च

ओला S1 प्रो की बैटरी को बदलवाना हुआ आसान

ओला की S1 प्रो एक रेवोलुशनार्य इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की ओला इलेक्ट्रिक नमक एक जानी मानी लीडिंग भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी दवारा बनाई गई है। यह स्कूटर भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस स्कूटर को ओला कंपनी ने भारत के अंदर पहेली बार 2021 में लांच किया था। इस स्कूटर के स्लीक डिज़ाइन, दमदार परफॉरमेंस और फीचर रिच सिस्टम ने सभी ग्राहकों का ध्यान इसकी ओर आकर्षित कर रखा है। अगर आप भी इस वक्त भारत के अंदर एक अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का विचार कर रहे है, तो आपके लिए ओला की नई S1 प्रो एक बढ़िया स्कूटर हो सकती है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर लेते वक्त हर एक ग्राहक को उस स्कूटर की बैटरी के ख़राब होने की या रिप्लेसमेंट की चिंता रहती है। क्युकी किसी भी स्कूटर के लिए उसकी बैटरी उसका सबसे एहम पुर्जा होती है। ऐसे में आइये जानते है की ओला की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी बदलवाने की कुल लागत कितनी लगती है। साथ ही जानते है की ओला की S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्किट के अंदर इतनी ज्यादा खास क्यों है।

आकर्षक डिज़ाइन

ओला की S1 प्रो स्कूटर
ओला की S1 प्रो स्कूटर

ओला की S1 प्रो स्कूटर में आपको मॉडर्न और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको क्लीन लाइन, स्कूलपतेड़ बॉडीवर्क और LED लाइटिंग एलिमेंट देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को विसुआलय अपीलिंग प्रजेंस देते है। इस स्कूटर में आपको फंक्शनल फीचर जैसे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस इग्निशन और कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल एप का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको कई आकर्षक रंगो के विकल्प दिए गए है।

दमदार परफॉरमेंस

ओला की S1 प्रो स्कूटर
ओला की S1 प्रो स्कूटर

ओला की नई S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मितली है। इस स्कूटर में आपको 11 kw की पीक पावर आउटपुट वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो की इस स्कूटर में थ्रिलिंग राइड का अनुभव देने में मदद करती है। इस स्कूटर में आपको 120 Kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 3.97 kwh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, यह बैटरी इस स्कूटर को एक फुल चार्ज में 195 km की रेंज बड़े ही आराम से देदेती है।

पैरामीटरविवरण
मोटर11 kW पीक पावर आउटपुट
टॉप स्पीड120 Kmph
बैटरी3.97 kWh लिथियम आयन
रेंज195 km (एक फुल चार्ज में)

बैटरी रिप्लेसमेंट और स्कूटर की कीमत

ओला की S1 प्रो असल में इस कंपनी की एक फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको अच्छी परफॉरमेंस दी गई है, लेकिन साथ ही इस स्कूटर में आपको इसकी बैटरी पे 8 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी देखने को मिल जाती है। सूत्रों के अनुसार इस स्कूटर के बैटरी रिप्लेसमेंट की कुल लगत ₹87,298 रुपए की पड़ती है। इसके अलावा अगर इस स्कूटर की कीमत की बात करी जाये, तो ओला कंपनी ने अपनी इस स्कूटर को अपनी अन्य स्कूटरों जैसे ही बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,29,999 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।

यह भी देखिए: 129Km रेंज के साथ लांच हुई Okaya की नई Ferrato Disruptor इ-बाइक

Leave a Comment