मात्र ₹2,350 की EMI पर घर लाएं Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए पूरा प्लान

ओला इलेक्ट्रिक की S1 एयर

ओला इलेक्ट्रिक भारत के अंदर एक जानी मानी और भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप से धूम मचाती चली आरही है। ओला इलेक्ट्रिक की स्कूटरों में आपको पावर, परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ओला इलेक्ट्रिक की S1 एयर इस वक्त भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस स्कूटर में आपको परफॉरमेंस और अफ्फोर्डेबिलिटी का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन

S1 एयर
S1 एयर

ओला की S1 एयर भारत के अंदर मॉडर्न और स्लीक डिज़ाइन के साथ आती है। ओला की S1 एयर में आपको कन्वेंशनल स्कूटर लुक से अलग डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको क्लीन लाइन और स्कूलपटेड पैनल देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को फ्यूचरिस्टिक वाइब देते है। इस स्कूटर में आपको LED हेडलाइट और टेल लाइट देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर में सोफिस्टिकेशन का टच लाती है। इस स्कूटर को भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया गया है।

इस स्कूटर में आपको सिंगल साइडेड फोर्क अप सस्पेंशन फ्रंट में और मोनोशॉक सस्पेंशन रियर में देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर नेविगेशन, फ़ोन कॉल, मीडिया प्लेबैक जैसे फीचर के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको रिवर्स मोड़ भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको क्रूज कण्ट्रोल का फीचर भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

S1 एयर
S1 एयर

ओला की नई S1 एयर में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 3 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। ये बड़ी बैटरी इस स्कूटर में 128 किलोमीटर की रेंज एक सिंगल चार्ज में देदेती है। इस स्कूटर में आपको हब माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाती है, जो की 4.5 KW के पीक पावर आउटपुट के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है, जो की इस इसको एक बढ़िया अर्बन कम्यूटर बनाती है।

विशेषताविवरण
बैटरी3 kWh लिथियम आयन
रेंज128 किलोमीटर (एक सिंगल चार्ज में)
मोटरहब माउंटेड इलेक्ट्रिक, 4.5 kW पीक पावर
टॉप स्पीड90 kmph

किफायती कीमत

ओला इलेक्ट्रिक भारत के अंदर हमेशा से ही आपनी हर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने आपनी नई S1 एयर के साथ भी ऐसा ही किया है। ओला की S1 एयर भारत के अंदर बहुत ही ऐडा कॉम्पिटिटिव और किफायती दाम पे देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,06,486 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इस स्कूटर के लिए ओला इलेक्ट्रिक ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

डाउन पेमेंटEMI
₹ 38,050₹ 2,344
₹ 53,243₹ 1,879
₹ 68,436₹ 1,611

यह भी देखिए: Honda Activa EV को लेकर आई बड़ी जानकारी, होगी जल्द भारत में लांच

Leave a Comment