ओला S1 एयर
ओला इलेक्ट्रिक भारत के अंदर सबसे बड़ी और लोकप्रिय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी को भारतीय मार्किट में इनकी परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर के लिए पसंद किया जाता है । इस वक्त भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर उत्साहियों के बिच ओला इलेक्ट्रिक की S1 एयर बहुत ही चर्चा में है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने स्लीक डिज़ाइन और अच्छी परफॉरमेंस के कारण बहुत पसंद की जाती है। आइये जानते है की क्यों है ये स्कूटर भारत के अंदर इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

ओला की नई S1 एयर में आपको आधुनिक और स्लीक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये डिज़ाइन इस स्कूटर में फंक्शनलिटी भी साथ लाता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉम्पैक्ट लेआउट के साथ आती है। जहा आपको स्मूथ स्ट्रीमलाइन बॉडी स्मूथ लाइन के साथ देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर की कुल लम्बाई 1860 mm की है। वही इसकी चौड़ाई 850 mm और ऊंचाई 1288 mm की दी गई है। ओला की S1 एयर का वजन भी मत्र 116 किलोग्राम का है। जो इसको अपने सेगमेंट में एक हलकी स्कूटर बनता है ।
हलके वजन के कारण S1 एयर में अच्छी हैंडलिंग भी देखने को मिल जाती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लैट फुटबोर्ड के साथ आती है । इसमें आपको अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प भी देखने को मिल जाते है। ग्राहक अपनी पसंद अनुसार किसी भी रंग का चयन कर सकते है। ओला की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में LED हेडलाइट, DRLs और टेल लाइट दी गई है। ये स्कूटर 7 इंच के टच स्क्रीन TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है।
दमदार परफॉरमेंस

ओला इलेक्ट्रिक की S1 एयर में आपको पावर और परफॉरमेंस में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 Kwh की बड़ी लिथियम आयन बैटरी के साथ आती है। इस बैटरी के कारण S1 एयर में आपको 151 Km की रेंज एक चार्ज पे देखने को मिल जाती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर जो इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करती है उसका पीक पावरआउटपुट 6 kw का है। इस स्कूटर में आपको इसी पावरफुल मोटर के कारण 90 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
बैटरी क्षमता | 3 kWh लिथियम आयन बैटरी |
रेंज (एक चार्ज पर) | 151 km |
पीक पावरआउटपुट | 6 kW |
टॉप स्पीड | 90 kmph |
क्या है कीमत
ओला इलेक्ट्रिक की S1 एयर असल में इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप में S1X सीरीज और S1 प्रो के बिच में आती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने साथ आकर्षक डिज़ाइन, बढ़िया फीचर और अच्छी परफॉरमेंस लाती है। अगर आप भी अपने लिए एक एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है । तो आपके लिए ओला की S1 एयर एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। इस स्कूटर की कीमत मत्र ₹1.05 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है।
डाउनपेमेंट (₹) | EMI (₹) |
---|---|
₹10,500 | ₹1,984 |
₹21,000 | ₹1,764 |
₹31,500 | ₹1,543 |
₹42,000 | ₹1,323 |