Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर अब मिलेगा इतनी आसान EMI पर
अभी के समय में भारत में एक से बढ़ कर एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे आपको मिलती है कमाल की टेक्नोलॉजी व हाई-परफॉरमेंस। आज हम बात करने जा रहे हैं Ola के आधुनिक इ-स्कूटर के बारे में जिसमे आपको मिलेगी 151 किलोमीटर तक की लम्बी रेंज व कमाल की अक्सेलरेशन जो इस स्कूटर को एक शानदार ऑप्शन बनाते हैं। Ola के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है S1 Air जो एक माध्यम दर का इ-स्कूटर है। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसकी कीमत और पूरा EMI प्लान।
मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर एक शानदार व्हीकल है जो आपके रोजाना के कामों में काफी बढ़िया रहा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर जो निकालती है 6000W की पीक पावर। इस पावर के साथ ये स्कूटर देता है कमाल की अक्सेलरेशन व 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड।
Ola S1 Air में आपको मिलेगी एक 3kW लिथियम-आयन बैटरी पैक जो की IP67 रेटिंग के साथ आती है। इस बैटरी के साथ आप अपने स्कूटर को 151 किलोमीटर की दूरी तक लेजा सकते हैं एक बार पूरा चार्ज करने पर। ये S1 Air आपको रियल वर्ल्ड में 126 किलोमीटर तक की रेंज दे देता है अपने इकॉनमी मोड पर। कंपनी अब इस बैटरी पैक पर आपको 8 साल की वारंटी भी देती है जो इसको और भी शानदार ऑप्शन बना देती है।
मिलते हैं प्रीमियम फीचर
Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक के फीचर जो इसको एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आपको मिलागि एक 7-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट ले सकते हैं। इस स्कूटर में आपको आपके मैसेज, कॉल, म्यूजिक प्लेयर, राइडिंग मोड जैसे फीचर मिलेंगे।
Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको LED लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, ऑटो होल्ड, व और भी रिवर्स मोड जैसे फीचर मिलते हैं। ये एक एडवांस इ-स्कूटर है जो अपनी पावर और फीचर के साथ आपको एक कमाल का अनुभव देगा। अगर आपको एक प्रीमियम व कम कीमत वाले इ-स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
कीमत व EMI प्लान
नए Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप आज ही कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर अपने नज़दीकी शोरूम से बुक करवा सकते हैं। इस स्कूटर की ऑन-रोड कीमत है मात्र ₹1,17,209 रुपए जो काफी किफायती है। आप इसको मात्र ₹20,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको मात्र ₹3000 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 3 साल तक। Ola और IDFC फर्स्ट बैंक की कलब के बाद ये आपको मात्र 6.99% के इंटरेस्ट पर मिल जायेगा।
यह भी देखिए: केवल ₹20,000 रुपए देकर घर लाएं TVS की पावरफुल 160cc बाइक