Ola के सबसे पावरफुल स्कूटर को खरीदना हुआ अब इतना आसान, जानिए नए EMI ऑफर की डिटेल

ओला इलेक्ट्रिक S1 Pro Gen 2

भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में इलेक्ट्रिक स्कूटर का सेगमेंट सबसे ज्यादा लोकप्रिय सेगमेंट है। इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्किट पिछले कुछ सालो में बहुत तेज़ी से आगे बड़ा है। भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट की इस प्रगति के पीछे ओला इलेक्ट्रिक का बहुत बड़ा योगदान रहा है। ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को भारतीय ग्राहकों दवारा बहुत पसंद किया जाता है। ओला की सभी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में आपको सेगमेंट की सबसे बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है।

इनकी टू व्हीलर में एडवांस टेक्नोलॉजी और मॉडर्न फीचर की भी कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। भारतीय मार्किट में इस वक्त ओला इलेक्ट्रिक की S1 Pro Gen 2 बहुत ही चर्चा में है। ये स्कूटर ओला इलेक्ट्रिक की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में कमाल की परफॉरमेंस और अपने सेगमेंट के सबसे आधुनिक फीचर दिए गए है। अगर आप भी इस वक्त भारत के अंदर अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए ओला इलेक्ट्रिक की S1 Pro Gen 2 एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन

2 7
S1 Pro Gen 2

नई ओला S1 Pro Gen 2 में आपको स्लीक मॉडर्न डिज़ाइन दिया गया है। ये डिज़ाइन इस स्कूटर डिज़ाइन से ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी और फंक्शनलिटी पे ध्यान देती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एरोद्य्नमिक डिज़ाइन न केवल इसके एस्थेटिक अपील को बढ़ाता है बल्कि इसकी एफिशिएंसी और परफॉरमेंस को भी बढ़ाता है। ओला S1 Pro Gen 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की चासी हाई स्ट्रेंथ स्टील का इस्तेमाल करके बनाई गई है। इस स्कूटर में आपको फुल LED लाइटिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है। इसके अलावा ये स्कूटर 7 इंच के टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आती है। ये टच स्क्रीन डिस्प्ले असल में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का काम करती है।

दमदार परफॉरमेंस

S1 Pro Gen 2
S1 Pro Gen 2

नई Ola S1 Pro Gen 2 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस स्कूटर में आपको 120 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में ओला इलेक्ट्रिक ने 4 kwh की बैटरी का इस्तेमाल किया है। ये लिथियम आयन बैटरी S1 Pro Gen 2 स्कूटर को एक सिंगल चार्ज में 195 km की रेंज बड़े आराम से देदेती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 5.5 kw की मिड ड्राइव IPM मोटर के साथ आती है। ये इलेक्ट्रिक मोटर के कारण S1 Pro Gen 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 4.3 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है।

विशेषताविवरण
टॉप स्पीड120 kmph
बैटरी क्षमता4 kWh
बैटरी रेंज195 km
मोटर पावर5.5 kW मिड ड्राइव IPM मोटर
0 से 60 kmph4.3 सेकंड

क्या है कीमत

ओला इलेक्ट्रिक भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में हमेशा से ही अपनी हर एक स्कूटर को बहुत किफायती कीमत पे लांच करती आई है। ओला S1 Pro Gen 2 भारत के अंदर इस कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर को ओला इलेक्ट्रिक ने कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत में मत्र ₹1,28,999 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इसके अलावा ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी इस स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है। जिसके चलते इस स्कूटर को खरीदना पाना और भी ज्यादा आसान हो जाता है।

डाउन पेमेंटEMI
₹12,900₹2,220
₹15,900₹2,754
₹18,900₹3,287
₹21,900₹3,821
₹24,900₹4,355
₹27,900₹4,889
₹30,900₹5,423

Leave a Comment