Ola ने अपने इ-स्कूटरों पर निकाले नए व आकर्षक ऑफर, S1X की कीमत में बदलाव

Ola इलेक्ट्रिक ने निकाले कुछ आकर्षक ऑफर, S1X अब मिलेगा ₹74,999 की कीमत पर

ओला इलेक्ट्रिक भारत की प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिनके पास सबसे आधुनिक व्हीकल मिलते हैं। ओला ने अपने हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी, लम्बी रेंज, तेज़ टॉप स्पीड व तगड़ी मार्केटिंग के साथ आज भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट पर राज किया। ओला हर कुछ समय बाद अपने इ-स्कूटरों पर तरह तरह के ऑफर निकालती है जिनके बाद लोग इनकी और ज्यादा आकर्षित और ये एक चर्चा का विषय बन जाती है, जिसके बाद कंपनी को बढ़िया सेल व नाम मिलता है। हल ही में ओला ने अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत को भारी रकम से कम कर दिया था जिसके बाद इन्हे काफी बढ़िया सेल मिलने लगी। अब कंपनी कुछ और ऑफर लेकर आई है जिनकी चर्चा हम अब करेंगे।

S1X की अब कीमत शुरू होगी ₹74,999 रुपए से

Ola S1X Electric Scooter
Ola S1X Electric Scooter

Ola ने अपने एंट्री लेवल स्कूटर की सीरीज S1X की कीमत में अब बदलाव कर दिया हैं। अब आपकी पसंदीदा S1X सीरीज की कीमत शुरू होगी ₹74,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत से। ये एंट्री लेवल सीरीज है जिसमे आते हैं S1X 2kW, S1X 3kW, S1X प्लस और S1X 4kW मॉडल। इसका टॉप मॉडल 4kW देता है 190 किलोमीटर की लम्बी रेंज। कंपनी ने कुछ हफ़्तों पहले इस सीरीज की डिलीवरी शुरू कर दी थी व अब ये आपको ₹5,000 रुपए महेन्ग मिलने वाली है क्यूंकि ऑफर के बाद पहले इसकी कीमत ₹69,999 रुपए थी।

आकर्षक डिस्काउंट व ₹40,000 का एक्सचेंज ऑफर

ओला अब अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर आपको दे रहा है ₹15,000 रुपए के फायदे और इनके S1X प्लस मॉडल पर आपको मिलेगा ₹5,000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट। ये एक काफी बढ़िया ऑफर है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। S1X प्लस आपको 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड के साथ 151 किलोमीटर की रेंज भी देता है जो इस कीमत पर एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

केवल इतना ही नहीं ओला इलेक्ट्रिक अपने स्कूटरों की खरीद पर आपको दे रही है ₹40,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस जहाँ आप अपना पुराण स्कूटर कंपनी को दे सकते हैं। कंपनी का कहना है की ये ऑफर ये केवल इस महीने के लिए दे रहे हैं व अगले महीने से सभी डील बदल सकती हैं। तो आप बिना समय ख़राब किया आज भी बुक करैं ओला इलेक्ट्रिक का नया स्कूटर और उठायें फायदा बढ़िया डील का।

S1 Pro और S1 Air की डिलीवरी मिलेगी 7 दिन में

ओला इलेक्ट्रिक ने अब दावा किया है की उनके S1 Air और S1 Pro जनरेशन-2 स्कूटरों की डिलीवरी अब आपको केवल 7 दिन में मिल जाएगी। इन दोनों स्कूटरों की डिलीवरी पहले 3 महीने की वेटिंग पर मिलती थी लेकिन अब इनको खरीदना काफी आसान हो गया है। आप ओला का कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर इनके नज़दीकी शोरूम से बुक कर सकते हैं मात्र ₹999 रुपए देकर। ये एक आकर्षक ऑफर है जो आपको एक बढ़िया फायदा दिला सकता है।

यह भी देखिए: Fortuner को टक्कर देने Skoda जल्द लांच करेगा नई पावरफुल 7-सीटर SUV

Leave a Comment