ओला इलेक्ट्रिक BOSS कैंपेन
भारत के अंदर ओला इलेक्ट्रिक की सेल्स में गिरावट देखने को मिली है। भारत में अपनी पकड़ को मजबूत करते हुए ओला इलेक्ट्रिक ने इसलिए इस फेस्टिव सीजन स्पेशल सेल्स और डिस्काउंट देने का सोचा है । ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी इस सेल को BOSS नाम दिया है। BOSS का मतलब बिग्गिस्ट ओला सीजन सेल है। ये सेल 3 october 2024 से शुरू कर दी गई है। इस सेल के चलते ओला इलेक्ट्रिक भारतीय ग्राहकों को किफायती कीमत पे अपनी स्कूटर बेच के अपना मार्किट शेयर वापिस बढ़ाना चहाती।
डिस्काउंट व् ऑफर्स

BOSS सेल के चलते ओला इलेक्ट्रिक ने S1 रेंज की स्कूटरों पे ₹25000 रुपए ताकि की छूट दी है। इस रेंज में ओला की एंट्री लेवल S1X (2Kwh) स्कूटर भी शामिल है। जिसके कारण अब ये स्कूटर मत्र ₹49,999 रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाती है। ये मॉडल इस सेल में ओला के सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर को दर्शाता है। इसके अलावा अन्य सभी S1 मॉडल पे आपको ₹15000 रुपए तक का एडिशनल डिस्काउंट देखने को मिल जाता है। इस सेल में ग्राहकों को ₹40000 रुपए तक का फायदा हो सकता है।
इस फायदे वाले पैकेज में ह्यपरचार्जिंग क्रेडिट, MoveOS + फीचर अपग्रेड और एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी भी शामिल है। ये सेल न केवल प्राइस सेंसटिव ग्राहकों को ध्यान में रख के लाइ गई है। बल्कि ये उनके लिए भी बढ़िया है जो अपने लिए एक ऐसी EV लेने का सोच रहे है जिसे वो लम्बे समय तक इस्तेमाल कर सके। फिनानकिंग विकल्प इस कैंपेन का एक इंटीग्रल हिस्सा है। कुछ क्रेडिट कार्ड पे ओला इलेक्ट्रिक ₹5000 रुपए की छूट और दे रही है अगर आप EMI पे स्कूटर को लेते है।
रेफेरल प्रोग्राम

कस्टमर इंगेजमेंट को बढ़ाते हुए ओला इलेक्ट्रिक ने इस बार इस सेल में रेफरल प्रोग्राम भी रखा है। इस रेफेरल प्रोग्राम के चलते माजूदा ग्राहक अगर किसी नए ग्राहकों को ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर रेफेर करते है। तो वो मजूद ग्राहक को ओला इलेक्ट्रिक के तरफ से ₹3000 रुपए का रेफेरल बोनस हर एक रेफेरल पे देखने को मिल जायेगा। साथ ही हर एक रेफेरड ग्राहक को भी ₹2000 रुपए तक का अडिशनल डिस्काउंट उनकी खरीदी पे देखने को मिल जायेगा।
इसके अलावा जो भी इस कैंपेन में टॉप 100 रेफरेर में आएंगे उन्हें मौका दिया जायेगा कई आकर्षक इनाम पाने का जिनकी कुल कीमत ₹1,11,111 रुपए होगी। ऐसा करके ओला इलेक्ट्रिक न केवल ब्रांड के प्रति ग्राहकों की लॉयलिटी को बड़ा रही है पर साथ ही ग्राहकों को उनकी रॉयल का इनाम भी दे रही है। अगर आप भी ओला इलेक्ट्रिक के मौजदा ग्राहक है या नए ग्राहक बनने का सोच रहे है। तो ये BOSS कैंपेन आपके लिए बढ़िए से बढ़िए डिस्काउंट और ऑफर पाने का एक बहुत अच्छा मौका है।