Ola के S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब आपको मिलेंगे नए आधुनिक फीचर

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक नए अपडेट के ज़रिए कई नए फीचर्स किए हैं। इसके कारण इस स्कूटर के फीचर्स और फंक्शनलिटी दोनों में सुधार हुआ है। इस लेटेस्ट अपडेट में ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट शामिल हैं, जिससे स्कूटर को औटोमाटिकली सॉफ़्टवेयर एनहांसमेंट प्राप्त कर सकते है जिससे सर्विस सेंटर जाने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है। यह कपाबिलिटी की मदद से ग्राहक अपने स्कूटर को लेटेस्ट सॉफ़्टवेयर अपडेट के साथ आसानी से अपडेट रख सकते हैं।

नए ओला S1X के फीचेर्स

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने नए S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में नया अपडेट दिया है, पूरे फीचर्स जानिए
Source: Ola Electric

नए ओला S1X के फीचर्स में वेकेशन मोड शामिल है जो स्कूटर को इनैक्टिविटी के लम्बे समय के दौरान डीप स्लीप स्टेट में जाने की अनुमति देता है। यह स्कूटर के लंबे समय तक उपयोग में न होने पर बैटरी लाइफ को प्रेज़रवे करने में मदद करता है। नए अपडेट में एडवांस्ड रीजनरेटिव ब्रेकिंग भी शामिल है जो स्कूटर के चलते समय बैटरी को रिचार्ज करती है। यह फीचर बैटरी की एफिसिएंसी को बढ़ाती है और स्कूटर की रेंज को बढ़ाती है।

एडिशनल फीचर्स में फाइंड माई स्कूटर फीचर शामिल है जो यूजर को हेल्प करता है उनके स्कूटर को लोकेट करने में। अन्य फीचर्स में राइड स्टेटिस्टिक्स शामिल है जिसकी मदद से आप डिटेल्ड इनफार्मेशन जान सकते हैं अपनी राइडिंग पैटर्न और परफॉरमेंस से। स्कूटर में एनर्जी इनसाइट भी शामिल है जिससे आप एनर्जी कंसम्पशन और एफिसिएंसी जान सकते हैं।

बेइम्प्रूव्ड यूजर-एक्सपीरियंस

यह लेटेस्ट अपडेट S1X के फीचर्स और परफॉरमेंस को बढ़ाते हैं जिससे यह कंस्यूमर के लिए ज्यादा वर्सटाइल और यूजर-फ्रेंडली ऑप्शन बन जाता है। अपने अलग-अलग बैटरी ऑप्शन, एडवांस्ड रिजेन ब्रेकिंग और नए मोड की अपनी रेंज के साथ S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में हर किसी के लिए कुछ न कुछ ऑफर करता है जिससे हर ग्राहक की ज़रुरत पूरी हो जाती है।

कीमत

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने नए S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में नया अपडेट दिया है, पूरे फीचर्स जानिए
Ola S1x

अपडेटेड फीचर्स के साथ नए नए ओला S1X की कीमत जानिए

  • 2 kW: कीमत ₹74,999 (एक्स-शोरूम)
  • 3 kW: कीमत ₹84,999 (एक्स-शोरूम)
  • 4 kW: कीमत ₹99,999 (एक्स-शोरूम)

अपडेट किए गए S1 X की डिलीवरी मई में शुरू हो गयी थी जिससे ग्राहकों को अलग-अलग ज़रूरतों और बजट के हिसाब से कई विकल्प ऑफर किए जाते हैं।

यह भी देखिए: Hero ने लांच किया नया स्कूटर जो देगा कमाल की परफॉरमेंस व माइलेज

Leave a Comment