इस दिवाली ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹49,999 की शुरुवाती कीमत पर, जानिए नए EMI प्लान

अब बॉस सेल में ओला के स्कूटर मिलेंगे इतनी किफायती कीमत पर

ओला इलेक्ट्रिक भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी दुनिया भर में अपनी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की स्कूटरों में आपको अच्छी परफॉरमेंस, आधुनिक फीचर और आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। भारत में इस वक्त तयोहारो का माहोल बना हुआ है। ऐसे में ओला इलेक्ट्रिक ने भी भारत के अंदर अपनी नई BOSS सेल को लांच कर दिया है।

BOSS का पूरा मतलब बिगइस्ट ओला सीजन सेल है। इस सेल में ओला इलेक्ट्रिक अपनी सभी टू व्हीलर पे भरी डिस्काउंट व् नए शानदार ऑफर दे रही है। अगर आप भी अपने लिए एक नई पावरफुल परफॉरमेंस और आधुनिक फीचर के साथ आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए किफायती कीमत पे एक अच्छी स्कूटर लेने का ओला की ये सेल एक बहुत बढ़िया अवसर है। आइये जानते है की क्या है ऑफर्स और डिस्काउंट।

मत्र ₹49,999 में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर

S1X
ओला S1X

इस फेस्टिव कैंपेन में जो ओला इलेक्ट्रिक दवारा निकाला गया है। इसमें ग्राहकों को बहुत ही किफायती कीमत पे ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का मुका दिया जा रहा है । ओला इलेक्ट्रिक की सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से सबसे ज्यादा किफायती डील इस बार S1X 2 Kwh वाले मॉडल पे देखने को मिल रहा है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर को अब आप मत्र ₹49,999 रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे खरीद सकते है।

अन्य फयदे और ऑफर

BOSS सेल
BOSS सेल

ओला इलेक्ट्रिक की इस BOSS सेल में आपको किफायती कीमत या डिस्काउंट के बाद भी कई अन्य ऑफर और फायदे देखने को मिल जाते है। ग्राहकों को अब ₹40,000 रुपए तक का एडिशनल फयदे दिए जा रहे है। जिसमे की ह्यपरचार्जिंग के क्रेडटीस, फ्री MoveOS+ अपग्रेड, एक्सटेंडेड वारंटी और कुछ एक्सेसरीज पे डिस्कोउन्ट्स भी शामिल है। इसलिए ये कहना सही होगा की ओला की किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए यह सेल एक बढ़िया मौका है।

अन्य कंपनियों से कम्पटीशन

ओला इलेक्ट्रिक की ये एग्रेसिव डिस्काउंट देने वाली सेल असल में इस कंपनी की एक स्ट्रेटेजी का ही हिस्सा है। पिछले कुछ समय से ओला इलेक्ट्रिक की सभी स्कूटरों की सेल में गिरावट देखने को मिली है। ये कंपनी धीरे धीरे करके अब अन्य कंपनियों से कम्पटीशन मिलने के कारण अपना मार्किट शेयर खो रही है। इसी मार्किट शेयर को वापिस पाने के लिए और कंपनी की प्रगति के लिए ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में इस सेल को लांच किया है।

Leave a Comment