अब बिना लाइसेंस और RC के चला सकते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, देगा लम्बी रेंज

ओकिनावा लाइट

भारत के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्किट बहुत ही ज्यादा तेज़ी से प्रगति करता आरहा है। इस प्रगति के पीछे अनेक इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर सहित, ओकिनावा स्कूटर्स का भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। यह एक जानी मानी और लीडिंग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। भारत के अंदर इस वक्त इस कंपनी की ओकिनावा लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। इस स्कूटर में आपको मॉडर्न डिज़ाइन व् फीचर देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर को एक बजट फ्रेंडली ट्रांसपोरशन के तौर पे इस कंपनी ने भारत में निकाला है।

आकर्षक डिज़ाइन

ओकिनावा लाइट
ओकिनावा लाइट

ओकिनावा लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर को प्रैक्टिकल और स्टाइलिश दोनों बनाता है। इस स्कूटर में आपको साफ़ सिल्हूट गोल एज के साथ देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर को फ्यूचरिस्टिक एस्थेटिक देता है। इस स्कूटर में आपको LED हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है, जो की DRL लाइट के साथ आते है। यह स्कूटर में डिज़ाइन को लेके हर एक बारीकी का बहुत ही अच्छे से ख़याल रखा गया है।

इस स्कूटर में आपको अनोखा बैक लाइट डिज़ाइन इंटीग्रेटेड LED विंकेर के साथ देखने को मिल जाता है । इस स्कूटर में आपको स्टाइलिश एल्युमीनियम एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको फ्रंट व्हील पे डिस्क ब्रेक और रियर व्हील पे ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको इलेक्ट्रानिकली असिस्टेड ब्रैकिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर 17 लीटर की बड़ी अंडर सीट स्टोरेज के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको जो पुश स्टार्ट स्टॉप का फंक्शन भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

ओकिनावा लाइट
ओकिनावा लाइट

ओकिनावा लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर एक लौ स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर को शहर की सड़को के चलने के लिए बनाया गया है। इस स्कूटर में आपको 25 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 250 W की मोटर देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 1.25 kwh की रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। यह बैटरी इस स्कूटर में 50 से 60 km की शानदार रेंज बड़े ही आराम से देदेती है।

पैरामीटरविवरण
नामओकिनावा लाइट इलेक्ट्रिक स्कूटर
टॉप स्पीड25 किलोमीटर/घंटा
मोटर250 डब्ल्यू
बैटरी क्षमता1.25 किलोवॉट-घंटे
बैटरी टाइपरिमूवेबल लिथियम आयन
रेंज50 से 60 किलोमीटर
राइडिंग टाइपशहर की सड़कों के लिए

किफायती कीमत

ओकिनावा लाइट असल में उन लोगो के लिए एक बढ़िया स्कूटर है, जो की कम बजट में अपने लिए एक इको फ्रेंडली विकल्प की तलाश कर रहे है। भारत के अंदर ओकिनावा कंपनी वैसे भी अपनी हर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस स्कूटर को भी ओकिनावा ने बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। यह स्कूटर भारत के अंदर मत्र ₹69,095 रुपए एक्स शोरूम की कीमत से शुरू हो जाती है।

डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
15,0002,042
20,0001,965
30,0001,809
35,0001,731
40,0001,653

यह भी देखिए: Force Gurkha का सबसे सस्ता RWD वैरिएंट होगा जल्द लांच, देगी Thar RWD को टक्कर

Leave a Comment