130km रेंज के साथ Okaya ने लांच किया सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत

ओकाया मोटोफास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल का ट्रेंड बहुत ही ज्यादा बढ़ चूका है। इस वक्त भारत के अंदर इलेक्ट्रिक स्कोटेरो में ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल नमक कंपनी के टू व्हीलर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय चल रहे है। भारतीय ग्राहकों के बिच इस वक्त ओकाया कंपनी की मोटोफास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है । इस स्कूटर को अक्टूबर 2023 में लांच किया गया था। इस स्कूटर में आपको फीचर व् डिज़ाइन की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है।

आकर्षक डिज़ाइन

ओकाया मोटोफास्ट
ओकाया मोटोफास्ट

ओकाया की मोटोफास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर एक अनोखे scoobike डिज़ाइन के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको मोटरसाइकिल और स्कूटर के कंबाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। ऐसी डिज़ाइन फलसफा के चलते यह स्कूटर बहुत ही ज्यादा स्टर्डी बिल्ड के साथ देखने को मिल जाती है, जहा इस स्कूटर में आपको आरामदायक राइडिंग स्टान्स देखने को मिल जाता है। यह स्कूटर के फ्रंट में आपको मोटर बाइक जैसे स्टाइलिश टेलीस्कोपिक सस्पेंशन सिस्टम देखने को मिल जाते है।

इसके अलावा इस स्कूटर के रियर में आपको स्कूटर वाली प्रक्टिकलिटी इसके अंडर सीट स्टोरेज में देखने को मिल जाती है। यह स्कूटर कम्फर्ट और कन्वेएंस दोनों में ही बढ़िया है। इस स्कूटर में आपको 7 इंच की टच स्क्रीन इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए देखने को मिल जाती है। यह स्क्रीन इस स्कूटर में बैटरी लेवल, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर जैसी जानकारी को दिखाती है। इस स्कूटर में आपको तीन प्रकार के राइडिंग मोड़ भी देखने को मिल जाते है : इको, सिटी और स्पोर्ट ।

दमदार परफॉरमेंस

ओकाया मोटोफास्ट
ओकाया मोटोफास्ट

ओकाया की मोटोफास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको LFP बैटरी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 3.53 Kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 130 km की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाती है । यह स्कूटर में आपको पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो की इस स्कूटर में 70 kmph की टॉप स्पीड देती है। यह स्कूटर को आप घर पे बड़े ही आराम से 5 घंटे में पूरा चार्ज कर सकते है। इस स्कूटर को सिटी राइडिंग के लिए बनाया गया है।

पैरामीटरविवरण
नामओकाया की मोटोफास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर
बैटरीLFP
बैटरी क्षमता3.53 किलोवॉट-घंटे
रेंज130 किलोमीटर
टॉप स्पीड70 किलोमीटर/घंटा
चार्जिंग समय5 घंटे
राइडिंग टाइपसिटी

किफायती कीमत

ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल नमक यह इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर, भारत में हमेशा से ही अपनी हर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी इस नई मोटोफास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1,53,977 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इस स्कूटर को भारत के अंदर एक आरामदायक, फीचर रिच और रिलाएबल इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पे लाया गया है।

डाउनपेमेंट (₹)EMI(₹)
30,0004,747
35,0004,521
40,0004,296
45,0004,071
65,0003,170

यह भी देखिए: 461Km रेंज के साथ मिलेगी नई MG ZS इलेक्ट्रिक SUV, जानिए EMI प्लान


Leave a Comment