अब नई Tata Harrier आपको भी मिल सकती है किफायती कीमत और आसान EMI प्लान पर – डिटेल जानिए

Tata Harrier

Tata मोटर जो की एक मशहूर भारतीय कार बनाने वाली कंपनी है जो देश की कार इंडस्ट्री को बदल रही है। ये अपनी मज़बूत और रिलाएबल गाड़ियों के लिए जानी जाती है और यह हमेशा से ही भारतीय लोगों की ज़रूरतों का ख्याल रखती है। Harrier एक मिड-साइज SUV है जो अपने स्टाइलिश लुक, यूज़फूल फीचर और अच्छी प्राइसिंग की वजह से बहुत मशहूर हो गया है। चलिए देखते है Tata Harrier में क्या-क्या ख़ास फीचर देखने को मिलते है।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

Tata Harrier
Tata Harrier

Tata Harrier SUV सेगमेंट में अपने बोल्ड और मज़बूत डिज़ाइन की वजह से अलग दिखती है। इस गाडी का बाहर का डिज़ाइन स्कूलपटेड बॉडी जैसा है जिसमे बड़ा फ्रंट ग्रिल्ल देखने को मिलता है जो Tata की इम्पैक्ट डिज़ाइन फिलोसोफी से बना है। ये व्हीकल को एक मजबूत लुक देता है। इसकी बी-LED प्रोजेक्टर हेडलाइट और LED डेटाइम रनिंग लाइट इसकी सुंदरता को बढ़ाते हैं और रात में अच्छी रौशनी देते हैं। Harrier का शेप हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और डायनामिक लाइन से मिलता है जो इसे रोड पर एक मजबूत प्रजेंस देता है।

अब बात अगर इसमें दिए गए फीचर की करे तो Tata Harrier में बहुत सारे एडवांस्ड फीचर देखने को मिलते हैं जो कम्फर्ट और कन्वेनैंस देने के लिए बनाये गए हैं। इसके अंदर का स्पेस काफी बड़ा मिलता है जिसमे पांच लोग आराम से बैठ सकते हैं। इसमें वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट हैं जो लम्बी ड्राइव पर अच्छा फील करवाती हैं। इंफोटेनमेंट सिस्टम में एक बड़ा 26.03 cm टचस्क्रीन देखने को मिलता है जो स्मार्टफोन से कनेक्ट हो सकता है जैसे एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो। इससे नेविगेशन और एंटरटेनमेंट को इस्तेमाल करना बहुत आसान हो जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

Tata Harrier
Tata Harrier

परफॉरमेंस की बात अगर करे तो Tata Harrier की परफॉरमेंस काफी अछि मिलती है। इसमें एक 2.0-लीटर का Kryotec टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो की 170 hp और 350 Nm टार्क देता है। ये इंजन 6-स्पीड मैन्युअल या आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है जो चलाने में स्मूथ और रेस्पॉन्सिव होता है। Harrier की टॉप स्पीड लगभग 180 km/h है तो ये सिटी और हाईवे दोनों के लिए सही है। फ्यूल एफिशिएंसी की बात करें तो इसका माइलेज 16.80 km/l है जो रोज़ाना इस्तेमाल के लिए काफी इकोनोमिकल है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता2.0-लीटर Kryotec
पावर170 hp
टार्क350 Nm
गियरबॉक्स6-स्पीड मैन्युअल/ऑटोमेटिक
माइलेज16.80 km/l

जानिए क्या है कीमत

Tata Harrier की प्राइसिंग काफी अछि दी गयी है जो SUV मार्किट में बहुत सारे ग्राहकों को पसंद आती है। बात अब कीमत की करे तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत बेस वैरिएंट के लिए लगभग ₹14.99 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत लगभग ₹25.89 लाख है। Harrier अलग-अलग वैरिएंट में मिलती है जिससे लोग अपने बजट और पसंद के हिसाब से फीचर और स्पेसिफिकेशन चुन सकते हैं। चलिए देखते है क्या होंगे इस गाडी के EMI प्लान।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंट (20%)EMI
Harrier Smart₹14.99 लाख₹2.99 लाख₹31,503
Harrier Smart (O)₹15.49 लाख₹3.10 लाख₹32,457
Harrier Pure₹16.49 लाख₹3.30 लाख₹34,158
Harrier Pure (O)₹16.99 लाख₹3.40 लाख₹34,932
Harrier Pure Plus₹18.19 लाख₹3.64 लाख₹36,750
Harrier Pure Plus S₹18.49 लाख₹3.70 लाख₹37,255
Harrier Pure Plus S Dark₹18.79 लाख₹3.76 लाख₹37,760
Harrier Pure Plus AT₹18.99 लाख₹3.80 लाख₹38,133
Harrier Adventure₹19.19 लाख₹3.84 लाख₹38,553
Harrier Pure Plus S AT₹19.49 लाख₹3.90 लाख₹38,975
Harrier Pure Plus S Dark AT₹19.79 लाख₹3.96 लाख₹39,398
Harrier Adventure Plus₹20.69 लाख₹4.14 लाख₹40,828
Harrier Adventure Plus Dark₹21.19 लाख₹4.24 लाख₹41,420
Harrier Adventure Plus A₹21.69 लाख₹4.34 लाख₹42,012
Harrier Adventure Plus AT₹22.09 लाख₹4.42 लाख₹42,604
Harrier Adventure Plus Dark AT₹22.59 लाख₹4.52 लाख₹43,197
Harrier Fearless₹22.99 लाख₹4.60 लाख₹43,789
Harrier Fearless Dark₹22.99 लाख₹4.60 लाख₹43,789
Harrier Adventure Plus A AT₹23.09 लाख₹4.62 लाख₹43,919
Harrier Fearless AT₹24.39 लाख₹4.88 लाख₹45,418
Harrier Fearless Dark AT₹24.39 लाख₹4.88 लाख₹45,418
Harrier Fearless Plus₹24.49 लाख₹4.90 लाख₹45,648
Harrier Fearless Plus Dark₹24.49 लाख₹4.90 लाख₹45,648
Harrier Fearless Plus AT₹25.89 लाख₹5.18 लाख₹47,311
Harrier Fearless Plus Dark AT₹25.89 लाख₹5.18 लाख₹47,311

Leave a Comment