अब केवल ₹2,900 की EMI पर खरीदें TVS Jupiter स्कूटर, जानिए नई कीमत

TVS जुपिटर स्कूटर

TVS मोटर कंपनी भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारतीय मार्किट में कई दशकों से अपनी शानदार टू व्हीलर व्हीकल को बनती और बेचती आरही है। इस कंपनी ने हमेश से ही अपना ध्यान इनोवेशन और कस्टमर सेंट्रिक एप्रोच की ओर रखा है। इस वक्त TVS की जुपिटर भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा चर्चा में है, आइये जानते है की क्यों है यह स्कूटर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

1 31
जुपिटर

TVS की नई जुपिटर मै आपको मॉडर्न एस्थेटिक और फंक्शनल एलिमेंट का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको स्लीक और एयरोडायनामिक प्रोफिएल्ड देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको शार्प लाइन और प्रोपोरशनएड बॉडी देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर को एक विसुअल अपीलिंग देती है। इस स्कूटर के फ्रंट में आपको स्टाइलिश LED हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर में सोफिस्टिकेशन का टच देते है। इस स्कूटर में आपको ड्यूल टोन रंग का विकल्प भी देखने को मिल जाता है।

यह स्कूटर क्रोम के एक्सेंट के साथ आती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको एर्गोनॉमिकल डिज़ाइन की हुई सीट देखने को मिल जाती है, जो की राइडर और पैसेंजर को राइड के वक्त कम्फर्ट देती है। इस स्कूटर में आपको एनालॉग और डिजिटल डिस्प्ले का मिक्स देखने को मिल जाता है, जो की इसके इंस्टूमेंट क्लस्टर में दिया गया है। यह स्कूटर एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप के साथ आती है। इसके आल्वा इस स्कूटर में आपको मेटल बॉडी भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

जुपिटर
जुपिटर

TVS की जुपिटर में आपको पावर व् परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस स्कूटर में आपको 109.7 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर में 7.88 PS की पावर 7500 rpm पे देता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 8.8 Nm का का पीक टार्क 5500 rpm पे देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में आपको 85 Kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है। यह स्कूटर 50 kmpl की माइलेज के संग आती है।

विशेषताविवरण
इंजन109.7 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड
पावर7.88 PS, 7500 rpm
पीक टार्क8.8 Nm, 5500 rpm
टॉप स्पीड85 kmph
माइलेज50 kmpl

किफायती कीमत

TVS की नई जुपिटर असल में भारत के अंदर एक बहुत ही आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आती है। इस स्कूटर में आपको शानदार बिल्ड क्वालिटी, मॉडर्न फीचर और आकर्षक डिज़ाइन सब पावरफुल परफॉरमेंस के साथ देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर को TVS मोटर ने भारत के अंदर अपनी अन्य स्कूटरो जैसे ही बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। कस स्कूटर की कीमत की बात की जाये, तो इस स्कूटर के बेस वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹73,650 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹90,573 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंट (25% )EMI (मासिक)
TVS Jupiter Sheet Metal WheelRs. 73,650Rs. 18,413Rs. 2,907
TVS Jupiter STDRs. 78,238Rs. 19,560Rs. 3,091
TVS Jupiter ZXRs. 83,023Rs. 20,756Rs. 3,278
TVS Jupiter ZX Drum SmartXonnectRs. 85,358Rs. 21,340Rs. 3,370
TVS Jupiter ZX SmartXonnectRs. 89,913Rs. 22,478Rs. 3,555
TVS Jupiter ClassicRs. 90,573Rs. 22,643Rs. 3,582

यह भी देखिए: Maruti Suzuki To Soon Launch Its First Electric Car In India, The Maruti Suzuki eVX

Leave a Comment