Royal Enfield की सबसे पावरफुल बाइक अब आप भी खरीद सकते हैं इतने आसान EMI प्लान पर

रॉयल एनफील्ड Continetal GT 650

रुग्गड़ और पावरफुल मोटरसाइकिल की बात जब भी की जाती है रॉयल एनफील्ड कंपनी का नाम हमेशा से ही याद आता है। रॉयल एनफील्ड एक भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी ग्लोबल मार्किट में अपनी रुग्गड़ परफॉरमेंस और रेट्रो चार्म के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी का बहुत बड़ा लॉयल फैन बेस है। रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलो को हमेशा से ही भारत के अंदर पावर और एडवेंचर से जोड़ा जाता है। इस कंपनी की एक मोटरसाइकिल इस वक्त सभी भारतीय ग्राहक और मोटरसाइकिल एंथोसिएस्ट के बिच बहुत पसंद की जा रही है।

ये मोटरसाइकिल और कोई नहीं बल्कि रॉयल एनफील्ड Continental GT 650 है। रॉयल एनफील्ड की ये बाइक इस कंपनी के हेरिटेज और इनोवेशन को दर्शाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको मॉडर्न कैफ़े रेसर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक पावरफुल कैफ़े रेसर स्टाइल मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे थे। तो आपके लिए रॉयल एनफील्ड Continental GT 650 एक अच्छा विकल्प हो सकती है ।

आकर्षक डिज़ाइन

Royal Enfield Continental GT650
Royal Enfield Continental GT650

रॉयल एनफील्ड Continental GT 650 में आपको कैफ़े रेसर स्टाइल देखने को मिल जाता है। ये बाइक स्पोर्टी एस्थेटिक और परफॉरमेंस ओरिएंटेड डिज़ाइन के साथ आती है। इस बाइक में आपको लौ स्लुंग एलॉन्गटेड फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। ये फ्यूल टैंक न केवल लुक्स को बेहतर करता है बल्कि राइडर को अग्ग्रेसिव राइडिंग के दुराण सपोर्ट भी करता है। इस मोटरसाइकिल में स्कूलपतेड़ टैंक डिज़ाइन दिया गया है। ये बाइक रियर सेट फुटपेग के साथ आती है। इसमें आपको क्लिप ऑन हैंडलबार देखने को मिल जाते है। Continental GT 650 में आपको 36 स्पोक एल्युमीनियम एलाय व्हील भी देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड की Continental GT 650 एक पावरफुल स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल है। इस बाइक में 648 cc का पैरेलल ट्विन एयर आयल कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। ये पावरफुल इंजन अर्बन राइडिंग और हाईवे क्रुइसिंग के लिए बनाई गई है। इस मोटरसाइकिल में आपको 47 hp की पावर 7250 rpm पे और 52 nm का पीक टार्क 5250 rpm पे देखने को मिल जाता है । ये मोटरसाइकिल मत्र 6.61 सेकंड में 0 से 100 कम्फ्कि रफ़्तार को पार कर जाती है। रॉयल एनफील्ड Continental GT 650 में आपको 29.14 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार648 cc पैरेलल ट्विन एयर आयल कूल्ड इंजन
पावर47 hp @ 7250 rpm
टार्क52 Nm @ 5250 rpm
0 से 100 kmph समय6.61 सेकंड
माइलेज29.14 kmpl

क्या है कीमत

रॉयल एनफील्ड की नई Continental GT 650 भारत में अपने सेगमेंट में एक शानदार मोटरसाइकिल के रूप में सामने आती है। इस बाइक में आपको एग्रेसिव स्टाइल, मॉडर्न फीचर और दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। रॉयल एनफील्ड ने अपनी ये मोटरसाइकिल को भारत के अंदर बहुत ही किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस बाइक के बेस वैरिएंट की कीमत भारत में मत्र ₹3.19 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹3.45 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
Royal Enfield Continental GT 650 British Racing Green3,19,00063,8005,511
Royal Enfield Continental GT 650 Rocker Red3,19,00063,8005,511
Royal Enfield Continental GT 650 DUX Deluxe3,29,00065,8005,651
Royal Enfield Continental GT 650 Slipstream Blue3,39,00067,8005,792
Royal Enfield Continental GT 650 Apex Grey3,39,00067,8005,792
Royal Enfield Continental GT 650 Mr Clean3,45,00068,8005,890

Leave a Comment