अब सोलर के साथ बिलकुल मुफ्त में चलेंगे आपके इलेक्ट्रिक वाहन, जानिए कैसे करे इसको सेटअप और कितना आएगा खर्च

अब सोलर पैनल की मदत से इलेक्ट्रिक व्हीकल को चलने का खर्च होगा बिलकुल जीरो

अभी के समय में भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल और ग्रीन एनर्जी को लेकर काफी ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। इसके चलते भारत सरकार ग्रीन एनर्जी: सोलर पैनल, सोलर पंप, पवन ऊर्जा और इलेक्ट्रिक व्हीकल को काफी बढ़ावा दे रही है। सरकार की अलग अलग सब्सिडी योजना के साथ अब देश में सोलर पैनल और इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना काफी सस्ता हो चूका है व लोग इन्हे अब काफी पसंद करते हैं। सोलर पैनल व इलेक्ट्रिक व्हीकल की मदत से आप बिना किसी खर्च या फिर बिजली के बिल की चिंता करे अपने घर के एप्लायंस और अपने इलेक्ट्रिक कार, स्कूटर व इ-बाइक को बिलकुल मुफ्त में चला सकते हैं।

इलेक्ट्रिक व्हीकल आज ICE के मुकाबले काफी एडवांस व हाई-परफॉरमेंस बन चुकी हैं। आज की इलेक्ट्रिक कार, बाइक व स्कूटर दमदार पावर के साथ आती हैं जिनमे आपको रेंज भी काफी लम्बी मिल जाती है। इन नए इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ पर्यावरण को तो फायदा होता ही है लेकिन साथ साथ इनकी किफायती मेंटनेंस और सस्ती राइडिंग कॉस्ट आपके खर्चे को भी कम करती है। आज इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ साथ सोलर पैनल पर भी आपको बढ़िया सब्सिडी मिलेगी जिसके बाद आप काफी कम कीमत पर इन्हे खरीद सकते हैं।

अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को सोलर से चार्ज कर करें राइडिंग कॉस्ट जीरो

Car Charging On Solar Panels
Car Charging On Solar Panels

आज देश में एक से बढ़ कर एक बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मौजूद हैं जो अपनी हाई-एन्ड टेक्नोलॉजी के साथ प्रीमियम व हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाती हैं। अगर बात करें इलेक्ट्रिक कार की तो देश में आज टाटा मोटर और MG मोटर की सबसे ज्यादा इ-कार बिकती हैं वही अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर को देखे तो ओला, अथेर, बजाज और TVS के सबसे ज्यादा सेल करते हैं। इन व्हीकल को चलने का खर्च पेट्रोल व डीजल के मुकाबले काफी कम है जिसके कारण लोग अब इन्हे काफी पसंद करने लगे हैं।

आप अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को मुफ्त में भी चला सकते हैं जिसके लिए आपको अपने घर सोलर पैनल इनस्टॉल करवाना होगा। देश में आज काफी सारे बढ़िया सोलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मौजूद हैं जिनमे से एक है Loom Solar। इस ब्रांड के पास सभी प्रकार केबढ़िया व प्रीमियम सोलर मिल जाते हैं और वो भी एक किफायती कीमत पर। आप अपनी इलेक्ट्रिक गाडी व स्कूटर इनके सोलर की मदत से आसानी से चार्ज कर सकते हैं जिसके बाद आपके घर के एप्लायंस के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल का भी खर्च बिल बिलकुल जीरो हो जाएगा। अभी त्यौहार के मौके पर लूम सोलर कंपनी ने अपने सोलर पैनल व बैटरी की कीमतों में काफी बढ़िया छूट रखी है जिसका आप आज ही लाभ उठा सकते हैं।

आपको सोलर व इलेक्ट्रिक व्हीकल पर मिलेगी लम्बी वारंटी

अगर आप अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को सोलर पैनल की मदत से चार्ज करते हैं तो आपकी कार या स्कूटर की राइडिंग कॉस्ट बिलकुल न के बराबर रहा जाएगी। आप अपने घर के एप्लायंस और अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए 2kW से 3kW का सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं जिसके साथ आपको सरकारी सब्सिडी भी मिल जाएगी। ये आपकी बचत के लिए एक बढ़िया तरीका है जो आपको काफी पसंद आएगा। सोलर पैनल पर अभी ब्रांड 15 साल तक की वारंटी भी देती है व आपको ओला के स्कूटर व टाटा की गाड़ियों पर भी 8 साल तक की बैटरी वारंटी मिल जाती है, जिसका मतलब आपको सालों तक टेंशन फ्री व किफायती ज़िन्दगी मिलेगी।

Leave a Comment