निसान की नई X ट्रेल
निसान भारत के अंदर एक जानी मानी जापानीज कार मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों की एडवांस टेक्नोलॉजी और रिलायबिलिटी के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर निसान कंपनी बढ़ते हुए SUV मार्किट को देख, जल्द ही अपनी नई X ट्रेल SUV को लांच कर सकती है। इस SUV को इसकी प्रक्टिकलिटी, स्पेस और ऑफ रोअडिंग के लिए दुनिया भर में बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। आइये जानते है की क्यों निसान की आने वाली नई X ट्रेल होगी भारतीय ग्राहकों के लिए खास।
आकर्षक डिज़ाइन

निसान की लेटेस्ट आने वाली X ट्रेल में आपको मॉडर्न और मस्कुलर डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको बोल्ड V मोशन ग्रिल देखने को मिल जाएगी, जो की इस कार के फ्रंट में डोमिनेट करेगी । इस कार में आपको L आकार की शार्प LED हेडलाइट भी देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको रुग्गड़ बॉडी देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको प्रोमिनेन्ट व्हील आर्च देखने को मिल जायेंगे, जो की प्रोटेक्टिव क्लाद्डिंग के साथ आएंगे। इस कार में आपको स्मूथ फ्लोइंग लाइन और टू टोन पेंट स्कीम देखने को मिल जाएगी।
इस कार को भारत के अंदर 5 सीटर और 7 सीटर दोनों ही कॉन्फ़िगरेशन में निकाला जा सकता है। इस कार में आपको कम्फर्ट और फंक्शनलिटी की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी। इस कार में आपको यूजर फ्रेंडली टच स्क्रीन इंटरफ़ेस इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर देखने को मिल जायेंगे। ये सारी जानकारी ग्लोबल मार्किट में मजूद निसान X ट्रेल को ध्यान में रख कर दी गई है।
दमदार परफॉरमेंस

निसान की नई आने वाली X ट्रेल में आपको बढ़िया परफॉरमेंस और पावर देखने को मिल सकती है। सूत्रों अनुसार इस कार में आपको 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 12 वाल्ट के माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम और स्ट्रांग हाइब्रिड वैरिएंट के साथ देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको इसके टर्बो पेट्रोल इंजन से 163 PS की पावर और 300 Nm का पीक टार्क देखने को मिल सकती है। इस कार में आपको पावर, परफॉरमेंस और फ्यूल एफिशिएंसी के बिच बढ़िया बैलेंस देखने को मिल सकता है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन | 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल |
हाइब्रिड सिस्टम | 12 वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम |
स्ट्रांग हाइब्रिड वैरिएंट | हाँ |
पीक पावर | 163 PS |
पीक टार्क | 300 Nm |
किफायती कीमत
निसान ग्लोबल मार्किट में अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करने के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर निसान की Magnite भी बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे देखने को मिल जाती है । इस नई आने वाली X ट्रेल को भी निसान भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव और किफायती कीमत पे लांच कर सकती है। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी ऑफिसियल जानकारी दी नहीं गई है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार यह कार जल्द ही भारत के अंदर ₹26 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल सकती है।
यह भी देखिए: अब Bajaj Pulsar NS200 बाइक को आप भी खरीद सकते हैं आसान EMI प्लान पर