Nissan X-Trail हुई आज भारत में लांच,₹49.92 लाख की शुरुवाती कीमत के साथ बनी प्रीमियम SUV

Nissan X-Trail का नया मॉडल हुआ भारत में लांच

Nissan एक जापानीज ब्रांड है जिनकी गाड़ियां भारत में काफी लम्बे समय से बेचीं जा रही हैं। हल ही में Nissan इंडिया ने अपनी नई X-Trail के लांच को लेकर घोषणा की थी व आज 1 अगस्त 2024 को ये गाडी भारतीय ऑटोमोटिव मार्किट में लांच हो चुकी है। इस गाडी का लोगों को काफी लम्बे समय से इंतज़ार था जो आज ख़तम हुआ। X-Trail को भारतीय मार्किट में कुछ साल पहले बेचा जाता था जिसको डिस्कॉन्टिनुए कर दिया गया था। अब Nissan X-Trail अपने नए जनरेशन के साथ वापस आ चुकी है जिसकी शुरुवाती कीमत ₹49.92 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है।

नई Nissan X-Trail एक प्रीमियम SUV होने वाली है जिसका मुकाबला Toyota Fortuner और MG Gloster से होगा। भारतीय मार्किट में इस सेगमेंट में बोहोत कम कम्पटीशन है जहाँ केवल Toyota Fortuner ही मार्किट को डोमिनेट करती है। अब Nissan अपनी नई जनरेशन X-Trail के साथ इस सेगमेंट में आ चुकी है जो की पूरी तरह से CBU रॉउट से आएगी। Nissan के इंजन भी टोयोटा की तरह काफी रिलाएबल माने जाते हैं अब अब नई X-Trail जो की एक फीचर लोडेड हाइब्रिड SUV है, अब इसका मुकाबला सीधा Fortuner से होगा। इस गाडी में आपको Fortuner के मुकाबले ज्यादा फीचर और ज्यादा माइलेज भी मिलेगी एक बढ़िया परफॉरमेंस के साथ।

इंजन, टांसमीशन व परफॉरमेंस

Nissan X-Trail
Nissan X-Trail

Nissan X-Trail भारतीय मार्किट में 7-सीटर ऑप्शन के साथ मिलेगी वहीं इसको ग्लोबल मार्किट में 5-सीटर में बेचा जाता है। भारत में इस गाडी के तीन कलर ऑप्शन होंगे डायमंड ब्लैक, पर्ल वाइट और शैम्पेन सिल्वर। नई जनरेशन X-Trail में आपको मिलेगा 1.5-लीटर का 3-सिलिंडर पेट्रोल टर्बो इंजन जिसके साथ जुडी है एक माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी।

इस इंजन के साथ X-Trail निकालती है 163 हार्सपावर और 300 NM का टार्क साथ ही इसमें आपको मिलेगा एक CVT आटोमेटिक ट्रांसमिशन पैडल शिफ्टर के साथ। इस गाडी का खास मुकाबला होगा Jeep Maridian और Skoda Kodiaq के साथ वहीं आप इसको Toyota Fortuner और MG Gloster के साथ भी तुलना कर सकते हैं।

मिलेंगे प्रीमियम फीचर

Nissan X-Trail
Nissan X-Trail

इस नई Nissan X-Trail SUV में आपको काफी सारे एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलेंगे जो इसको एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस गाडी में आपको मिलेगी 8-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग, कीलेस एंट्री, काफी सारे ड्राइविंग मोड, 20-इंच के एलाय व्हील, व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर।

साथ ही गाडी में आपको काफी सारे सेफ्टी फीचर भी मिलते हैं जैसे की ऑटो होल्ड, हिल स्टार्ट असिस्ट, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ। एक्सटेरियर फीचर की बात करें तो इस गाडी में आपको मिलते हैं LED लाइट, डे टाइम रनिंग लाइट, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा व और भी काफी सारे प्रीमियम फीचर। ये एक फीचर लोडेड लक्ज़री गाडी है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकती है।

लेंथ4,680mm
विड्थ1,840mm
हाइट1,725mm
ग्राउंड क्लीयरेंस210mm
व्हीलबेस2,705mm

यह भी देखिए: अब इस प्रकार के Fastag को होगा हटाना वरना पड़ सकता है आपको भारी

Leave a Comment