Nissan की नई SUV जल्द हो सकती है भारत में लांच, देगी XUV700 को कड़ी टक्कर

निसान X ट्रेल

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में इस वक्त सभी कार एंथोसिएस्ट एक नई आने वाली SUV के लिए बहुत ही ज्यादा उत्साहित है। इस नई आने वाली कार का नाम निसान X ट्रेल है। यह कार असल में एक मिड साइज SUV होगी, जो की निसान कंपनी दवारा भारत के अंदर लाइ जाएगी। निसान एक जानी मानी जापानीज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की दुनिया भर में अपनी गाड़ियों की परफॉरमेंस और रिलायबिलिटी के लिए जानी जाती है। निसान की X ट्रेल में आपको प्रक्टिकलिटी, मॉडर्न फीचर और परफॉरमेंस का बढ़िया मेल देखने को मिल सकता है।

आकर्षक डिज़ाइन

निसान X ट्रेल
X ट्रेल

निसान की नई आने वाली X ट्रेल में आपको बोल्ड और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। यह डिज़ाइन इस कार को इसके पुराने मॉडल से अलग बनाएगा। इस कार में आपको नया स्प्लिट हेडलैंप सेटअप देखने को मिल जायेगा, जो की स्लीक डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आएगा। इस कार में आपको इम्पोसिंग ब्लॉकेड आउट ग्रिल भी देखने को मिल जाएगी, जो की क्रोम के एक्सेंट के साथ आएगी। इस कार में आपको स्कूलपतेड़ फेंडर और ऊँची राइड हाइट देखने को मिल जाएगी। डिज़ाइन को लेके ये सारी जानकारी विदेश में लांच हो चुकी मुजूदा X ट्रेल से ली गई है।

मॉडर्न फीचर

निसान की नई आने वाली X ट्रेल में आपको ऐसे कई मॉडर्न फीचर देखने को मिल सकते है, जो की इस कार में कम्फर्ट, कन्वेनैंस और सेफ्टी को बढ़ाएंगे। इस SUV में आपको स्पेसियस इंटीरियर देखने को मिल सकता है, जो की साथ सीटर के कॉन्फ़िगरेशन के साथ आ सकती है। सूत्रों के अनुसार इस कार में आपको आरामदायक और सपोर्टिव सीट देखने को मिल जाएँगी। इस कार में आपको Nissan Connect इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है, जो की यूजर फ़िरेन्डली टच स्क्रीन के साथ आएगा।

दमदार परफॉरमेंस

निसान X ट्रेल
X ट्रेल

सूत्रों की माने तो निसान की नई आने वाली X ट्रेल में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी । इस कार में आपको 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखे को मिल सकता है। यह इंजन इस कार में 204 h की पावर और 305 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा ऐसी उम्मीद की जा रही है। इस कार को निसान पावरफुल और रेस्पॉन्सिव राइडिंग के लिए बनाई है। इस कार की टॉप स्पीड और माइलेज को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी जानकारी पक्के तौर से दी नहीं गई है।

किफायती कीमत

भारत के अंदर निसान की नई आने वाली X ट्रेल मिड साइज SUV सेगमेंट में एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है है। इस कार को भारत के अंदर एक CBU यूनिट के तौर पे लाया जा सकता है। जिसके कारण यह कार एक प्रीमियम मिड साइज SUV की रेंज में देखने को मिल सकती है। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी ऑफिसियल जानकारी दी नहीं गई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹40 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है।

यह भी देखिए: Suzuki की नई Burgman EV होगी जल्द भारत में लांच, मिलेगी 200Km की रेंज

Leave a Comment