अब केवल ₹6 लाख की कीमत पर मिलेगी Nissan की दमदार SUV, जानिए ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

निसान Magnite अब मिलेगी ज्यादा परफॉरमेंस व एडवांस फीचर के साथ

निसान एक जानी मानी और लीडिंग जापानीज मल्टीनेशनल ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। इस कार कंपनी को इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के लिए पसंद किया जाता है। भारत में इस कंपनी की एक कार इस वक्त बहुत चर्चा में है । इस कार का नाम निसान Magnite है। ये एक SUV है जो आकर्षक डिज़ाइन के साथ आती है। इस कार में आपको दमदार परफॉरमेंस और आधुनिक टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।

स्टाइलिश डिज़ाइन

निसान Magnite
निसान Magnite

निसान Magnite में आपको आधुनिक और आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। जो इस SUV को अन्य गाड़ियों से मार्किट में अलग दिखाता है। इस कार के नए फेसलिफ्ट मॉडल में अब पहले से भी ज्यादा बोल्ड ग्रिल दी गई है। ये कार क्रोम और ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट की फिनिश के साथ आती है। इस कार में LED हेडलैंप और L अकार के DRLs देखने को मिल जाते है। Magnite स्किड प्लेट के साथ आती है जिसके कारण इसमें स्टाइलिश टच देखने को मिल जाता है।

निसान Magnite का एक्सटेरियर डिज़ाइन जितना आकर्षक है उतना ही आकर्षक इसका इंटीरियर डिज़ाइन भी है। इस कार में आपको ड्यूल टोन कलर स्कीम वाला केबिन देखने को मिल जाता है। जहा आपको कॉपर और ब्लैक रंग के एक्सेंट देखने को मिल जाता है। ये कार 336 लीटर की बूट स्पेस के साथ आती है जिसे पीछे की सीट फोल्ड करके 540 लीटर तक एक्सपैंड कर सकते है। इस कार में आपको 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

निसान Magnite
निसान Magnite

निसान Magnite में आपको पावर और परफॉरमेंस में कोई भी कमी देखने को नहीं मितली है। इस कार में आपको दो प्रकार के इंजन के विकल्प देखने को मिल जाते है। जिसमे से पहला विकल्प 1 लीटर के नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का है। ये इंजन इस कार में 72 PS की पावर और 96 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । वही दूसरा इंजन विकल्प 1 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन का है। ये दमदार इंजन 100 PS की पावर और 160 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।

इंजन प्रकारपावर (PS)पीक टार्क (Nm)
नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन7296
टर्बो पेट्रोल इंजन100160

क्या है कीमत

Nissan Magnite भारत के अंदर रीनॉल्ट Kiger, टाटा नेक्सॉन, मारुती Brezza, हुंडई वेन्यू, किआ सॉनेट और महिंद्रा XUV 3XO जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है। Nissan कंपनी ने Magnite को भारत के अंदर अपनी अन्य गाड़ियों जैसे ही किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर ₹5.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹11.50 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (लाख)डाउन पेमेंट (लाख)EMI (₹)
Magnite Visia5.991.2011,809
Magnite Visia Plus6.491.3012,473
Magnite Visia AMT6.601.3512,682
Magnite Acenta7.141.5013,679
Magnite Acenta AMT7.641.6014,331
Magnite N Connecta7.861.7014,956
Magnite N Connecta AMT8.361.8015,630
Magnite Tekna8.752.0016,756
Magnite Tekna Plus9.102.1017,383
Magnite N Connecta Turbo9.192.2017,981
Magnite Tekna AMT9.252.2518,218
Magnite Tekna Plus AMT9.602.3018,572
Magnite Acenta Turbo CVT9.792.4018,979
Magnite Tekna Turbo9.992.5019,523
Magnite N Connecta Turbo CVT10.342.6020,093
Magnite Tekna Plus Turbo10.352.7020,661
Magnite Tekna Turbo CVT11.142.8021,354
Magnite Tekna Plus Turbo CVT11.502.9022,041

Leave a Comment