Nissan Magnite Facelift 2024 जल्द ही हो रही है भारत के अंदर लांच, जानिए कीमत और फीचर

निसान Magnite फेसलिफ्ट

निसान एक जानी मानी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये जापानीज कार कंपनी दुनिया भर में क्वालिटी और इनोवेशन के प्रति अपने कमिटमेंट के लिए जानी जाती है। भारतीय मार्किट में भी इस कंपनी को पसंद किया जाता है। ये कार कंपनी अब जल्द ही भारत में अपने कदम आगे बढ़ाते हुए अपनी निसान Magnite का फेसलिफ्ट अवतार लांच करने वाली है। निसान Magnite एक फॅमिली SUV है। इस कार में आपको आकर्षक डिज़ाइन और बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी। आइये जानते है की क्यों होगी ये कार भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

22
निसान Magnite फेसलिफ्ट

नई आने वाली निसान Magnite फेसलिफ्ट में आपको पहले से भी ज्यादा आधुनिक और डायनामिक एस्थेटिक देखने को मिल जायेगा। ये कार नए डिज़ाइन के फ्रंट के साथ आती है। इस कार में आपको अब पहले से भी बड़ी ग्रिल देखने को मिल जाएगी। ये नई ग्रिल इस कार में एयरफ्लो को बढ़ाने के साथ साथ इसको और आकर्षक बनाएगी। Magnite फेसलिफ्ट में आपको नए LED हेडलैंप देखने को मिलेंगे। ये भी न केवल दृश्यता को बढ़ाएंगे बल्कि इस कार को आधुनिक दिखने में मदद करेंगे।

निसान की ये कार L आयकर के LED डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आएगी। ये लाइट इस कार को स्टाइल और फंक्शनलिटी देगी। इस कार में आपको रियर में नई टेल लाइट और बम्पर देखने को मिल जायेंगे। ये कार छे स्पोक के ड्यूल टोन एलाय व्हील के साथ आएगी। इस कार में आपको 9 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए देखने को मिल सकती है। ये इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के सपोर्ट के साथ आएगा।

दमदार परफॉरमेंस

21
निसान Magnite फेसलिफ्ट

नई निसान Magnite फेसलिफ्ट में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी। ये कार 1 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करेगी। इस कार में आपको 72 PS की पावर और 96 Nm का पीक टार्क देखने को मिल सकता है। ये इंजन 5 स्पीड मैन्युअल या 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आएगा। वही इस कार में आपको एक और इंजन विकल्प देखने को मिल जायेगा। ये इंजन विकल्प 1 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन का होगा। ये दमदार इंजन 100 PS की पावर और 160 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस इंजन के साथ आपको 5 स्पीड का मैन्युअल या CVT गियरबॉक्स का विकल्प देखने को मिलेगा।

इंजन विकल्पपावरटॉर्कट्रांसमिशन सिस्टम
1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन72 PS96 Nm5 स्पीड मैन्युअल / 5 स्पीड AMT
1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन100 PS160 Nm5 स्पीड मैन्युअल / CVT

क्या होगी कीमत

निसान कंपनी भारतीय मार्किट में हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई आने वाली निसान Magnite फेसलिफ्ट के साथ भी ऐसा ही करने का सोचा है। निसान ने अभी तक अपनी इस कार की कीमत को लेके कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत मत्र ₹6.3 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है।

Leave a Comment