बेहतरीन लुक और लग्जरी फीचर्स के साथ हुई लॉन्च निसान magnite फेसलिफ्ट, जानिए कीमत

निसान Magnite फेसलिफ्ट

निसान मोटर एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी भारत के साथ साथ दुनिया भर में अपनी गाड़ियों की रेलिएबलिटी और टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी लोकप्रिय कार निसान Magnite का फेसलिफ्ट अवतार लांच कर दिया है। इस फेसलिफ्ट मॉडल का इंतज़ार कई ग्राहक और ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट काफी समय से कर रहे थे। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

निसान Magnite फेसलिफ्ट
निसान Magnite फेसलिफ्ट

निसान Magnite फेसलिफ्ट में आपको फंक्शनलिटी और एस्थेटिक का मेल देखने को मिल जाता है। इस कार में आम Magnite मॉडल की कोर पहचान को बनाए हुए कुछ नए बदलाव किये गए है। इस कार के फ्रंट में आपको अब एक नए डिज़ाइन की ग्रिल देखने को मिल जाती है। ये ग्रिल ग्लॉस ब्लैक सुररौनट और नए इन्सर्ट के साथ आती है। इस नई ग्रिल के चलते इस कार को अब पहले से भी ज्यादा सोफिस्टिकेटेड लुक देखने को मिल जाता है।

इस कार में आपको LED प्रोजेक्टर हेडलाइट और DRLs दिए गए है। जो इस कार में स्टाइल और दृश्यता को बढ़ाते है। इसके अलावा Magnite फेसलिफ्ट में आपको स्लिवर स्किड प्लेट भी देखने को मिल जाती है। ये कार 16 इंच के ड्यूल टोन एलाय व्हील के साथ आती है। इसमें आपको ब्लैक आउट ORVMs भी दिए गए है जो इस कार को रेमियम टच देते है। Nissan की ये कार नई अपडेटेड टेल लाइट के साथ आती है। ये टेल लाइट इसको पहले से भी ज्यादा आधुनिक दिखाने में मदद करती है।

दमदार परफॉरमेंस

निसान Magnite फेसलिफ्ट
निसान Magnite फेसलिफ्ट

निसान की Magnite फेसलिफ्ट में आपको वही इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है जो की प्री फेसलिफ्ट मॉडल में देखने को मिल जाते है। ये कार दो इंजन विकल्प में आती है। जिसमे से पहला विकल्प 1 लीटर के नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का है। ये पावरफुल इंजन इस कार में 72 PS की पावर और 96 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। वही दूसरा इंजन विकल्प 1 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन का दिया गया है। ये इंजन इस कार में 100 PS की पावर और 160 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 17.9 kmpl से लेके 19.9 kmpl तक की माइलेज वैरिएंट अनुसार देखने को मिल जाती है।

इंजन विकल्पपावरटॉर्कमाइलेज (kmpl)
1 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल72 PS96 Nm19.4-19.7 kmpl
1 लीटर टर्बो पेट्रोल100 PS160 Nm17.9-19.9 kmpl

क्या है कीमत

निसान ने भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत किफायती और आकर्षक कीमत पे लांच किया है। भारतीय ग्राहकों के लिए निसान ने अपनी नई Magnite फेसलिफ्ट को भी आकर्षक और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। ये कार भारत के अंदर मत्र ₹5.99 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे लांच की गई है । इस कार के टॉप वैरिएंट की कीमत भी मत्र ₹11.50 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। अगर आप भी अपने लिए एक सब कॉम्पैक्ट SUV की तलाश कर रहे है। तो ये कार एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

Leave a Comment